Home News States कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, महिलाओं का मिलेगा मासिक भत्ता| Photos
कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, महिलाओं का मिलेगा मासिक भत्ता| Photos
Griha Laxmi Yojana के तहत 1.10 करोड़ महिला मुखियाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक भत्ता मिलेगा.
नसीम अख्तर
राज्य
Published:
i
गृह लक्ष्मी योजना के शुभारंभ के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मैसूर पहुंचे. साथ में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री.
(फोटो-कांग्रेस)
✕
advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी बुधवार (30 अगस्त) को राज्य में महत्वाकांक्षी गृह लक्ष्मी योजना के मेगा लॉन्च में शामिल होने के लिए कर्नाटक के मैसूर पहुंचे. इस दौरान AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजदू रहे. डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेताओं का स्वागत किया और उनके साथ विशेष विमान से मैसूर तक की यात्रा की. मैसूर में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सभी नेताओं का स्वागत किया.
गृह लक्ष्मी योजना के मेगा लॉन्च के दौरान AICC प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार सहित कांग्रेस के कई अन्य नेता मौजूद रहे.
(फोटो-कांग्रेस)
गृह लक्ष्मी योजना के मेगा लॉन्च के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
(फोटो-कांग्रेस)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित करते हुए.
(फोटो-कांग्रेस)
गृह लक्ष्मी योजना के तहत 1.10 करोड़ महिला मुखियाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से मासिक भत्ता मिलेगा.
(फोटो-कांग्रेस)
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस भूमि की करोड़ों माताएं, जिन्होंने खुद को अपने परिवारों के लिए समर्पित किया है और बलिदान दिया है, अब गृह लक्ष्मी योजना से स्वाभिमान की जिंदगी में कदम रखेंगी.
(फोटो-कांग्रेस)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऱाज्य में यह चौथी गारंटी योजना है. इससे पहले बेरोजगार नये स्नातक और डिप्लोमा धारकों को दो साल तक मासिक भत्ता देने का भी आश्वासन दिया गया था.
(फोटो-कांग्रेस)
सिद्धारमैया ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन है. मैं माताओं के चेहरे पर आत्मसंतुष्टि और खुशी देखने के लिए उत्सुक हूं."
(फोटो-कांग्रेस)
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को सीधे 2,000 रुपये ट्रांसफर करेगी."
(फोटो-कांग्रेस)
इस मेगा इवेंट में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए.
(फोटो-कांग्रेस)
इससे पहले कांग्रेस सरकार ने राज्य में महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा, मुफ्त चावल योजना और मुफ्त बिजली योजना लागू की थी.