advertisement
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक लड़के ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मां के बयान के मुताबिक उसके बेटे को पबजी गेम की लत थी. हालांकि अभी तक उसके सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लड़के की उम्र 18 साल बताई जा रही है. वो दसवीं का छात्र था. खबर के मुताबिक उसके पिता की मौत 15 साल पहले हो चुकी है और उसकी बहन 12वीं की छात्रा है. प्राइवेट जॉब करने वाली मां संगीता दोनों बच्चों की अकेले परवरिश कर रही थी.
यह मामला हजीरा पुलिस थाना क्षेत्र का है. हजीरा पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल हरिप्रताप चौहान ने कहा, 'उसकी (मृतक) मां का कहना है कि उसे (मृतक) पबजी गेम की लत थी. हमें अभी तक मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. हम फिलहाल जांच कर रहे हैं.'
क्या मोबाइल पर गेम खेलना जानलेवा हो सकता है? ये सवाल शायद आपको अटपटा लगे, लेकिन पिछले कुछ समय पबजी खेलने से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. पिछले साल मध्य प्रदेश के नीमच में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के पर मोबाइल गेम पबजी का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. पबजी गेम खेलते वक्त फुरकान नाम के 16 साल के एक लड़के को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद फुरकान की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: PUBG खेलते हुए अचानक चीखने लगा लड़का,बोला-ब्लास्ट कर,फिर हो गई मौत
यह भी पढ़ें: PUBG खेलने की वजह से हो सकती है जेल, कई शहरों ने गेम को किया बैन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)