ADVERTISEMENTREMOVE AD

PUBG खेलते हुए अचानक चीखने लगा लड़का,बोला-ब्लास्ट कर,फिर हो गई मौत

PUBG खेलने वाले 16 साल के लड़के को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या मोबाइल पर गेम खेलना जानलेवा हो सकता है? ये सवाल शायद आपको अटपटा लगे, लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच में ऐसा ही कुछ हुआ है. 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के पर मोबाइल गेम PUBG का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, मध्य प्रदेश के नीमच जिले में 26 मई को मोबाइल पर पबजी गेम खेलते वक्त फुरकान नाम के 16 साल के एक लड़के को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद फुरकान की मौत हो गई.

परिवारवालों के मुताबिक, फुरकान कुरैशी अपने फोन पर कई घंटों से पबजी खेल रहा था और इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गया. इसके बाद घरवाले उसे पास के अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की.

क्या है पूरा मामला?

12वीं क्लास में पढ़ने वाला 16 साल का फुरकान घंटों मोबाइल पर गेम खेलता था. उस पर इस हद तक जुनून सवार था कि उसे गेम की जीत और हार उसकी जिंदगी की जीत-हार लगने लगी थी. उसे PUBG की लत लग गई थी.

फुरकान की बहन जो उस वक्त फुरकान के साथ थी, उनके मुताबिक:

‘’26 मई को फुरकान दिन का खाना खाने के बाद से गेम खेल रहा था. गेम खेलते-खेलते वो अचानक चीखने लगे. बोला- ब्लास्ट कर, ब्लास्ट कर. वो जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि अयान तूने मुझे हरवा दिया, अब मैं तेरे साथ नहीं खेलूंगा. देख उसने मुझे भी मार दिया. फिर उसने ईयरफोन कान से निकालकर फेक दिया, साथ ही मोबाइल पटकते हुए रोने लगा. तभी अचानक वो जमीन पर गिर गया. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.’’

फुरकान को अस्पताल ले जाया गया था. वहां के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक जैन ने कहा कि जब फुरकान को अस्पताल लाया गया, तो उसकी नब्ज नहीं चल रही थी. इस बीच डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद फुरकान को नहीं बचाया जा सका.

उन्होंने कहा, “परिवारवालों ने बताया कि फुरकान घंटों से पबजी गेम खेल रहा था. पबजी ऐसा गेम है, जिसे खेलने के वक्त कई बार इंसान बहुत एक्साइटेड हो जाता है, जिसके कारण कार्डियक अरेस्ट की स्थिति भी हो सकती है. ऐसे में सरकार और घरवालों को अपने बच्चों पर सख्त निगरानी रखने की जरूरत है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×