advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद करीब 4 हजार से ज्यादा परिवारों ने राहत की सांस ली है. शीर्ष अदालत ने कहा कि 50,000 लोगों को रातोंरात नहीं बेघर किया जा सकता है. वहीं इस मामले में कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और रेलवे को नोटिस जारी किया है.
वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी. कोर्ट ने राज्य सरकार और रेलवे को "व्यावहारिक समाधान" खोजने के लिए कहा है. SC के फैसले के बाद याचिकाकर्ता की वकील लुबना नाज ने कहा कि,
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अभय एस ओका की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की. लाइव लॉ के मुताबिक, जस्टिस एसके कौल ने पूछा, "मुद्दे के दो पहलू हैं. एक, वे पट्टों का दावा करते हैं. दूसरा, वे कहते हैं कि लोग 1947 के बाद चले गए और जमीनों की नीलामी की गई. लोग इतने सालों तक वहां रहे. उन्हें पुनर्वास दिया जाना चाहिए. 7 दिन में इतने लोगों को कैसे हटाया जा सकता हैं?” इसके साथ ही जस्टिस कौल ने पूछा कि,
वहीं जस्टिस ओका ने कहा कि उच्च न्यायालय ने प्रभावित पक्षों को सुने बिना आदेश पारित किया है. उन्होंने कहा, "कोई समाधान निकालें. यह एक मानवीय मुद्दा है."
इसके साथ ही सुनवाई के दौरान बेंच ने पूछा कि क्या सरकारी जमीन और रेलवे की जमीन के बीच सीमांकन हुआ है. पीठ ने यह भी पूछा कि क्या यह सच है कि सार्वजनिक परिसर अधिनियम के तहत कार्रवाई लंबित है.
इसके जवाब में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भट ने कोर्ट को बताया कि राज्य और रेलवे का कहना है कि जमीन रेलवे की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिसर अधिनियम के तहत बेदखली के कई आदेश पारित किए गए हैं.
इसपर याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि वे कोविड की अवधि के दौरान पारित एकतरफा आदेश था.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सर्वेक्षण के बाद, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 4,365 घर हैं, जिनमें 78 एकड़ जमीन रेलवे की है. इस पर लोगों ने कब्जा करके घर बना रखा है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि "अगर यह जमीन यकीनन रेलवे की है तो राज्य सरकार यहां क्या कर रही है? सरकारी स्कूल, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और इंटर कॉलेज यहां (इस जमीन पर) क्यों हैं? प्रशासन को हमारी परवाह नहीं है और ना ही वो हमारी बात सुन रहा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)