advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं. सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू श्रीवास्तव बुधवार, 3 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे जहां, उनसे पूछताछ शुरू हो गयी. राज्य में अवैध माइनिंग और टेंडर मैनेज कर अवैध कमायी से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभिषेक प्रसाद से ईडी पूछताछ कर रही है.
इससे पहले ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अभिषेक श्रीवास्तव का नाम सामने आया था. इसके बाद ही ईडी ने अभिषेक श्रीवास्तव को नोटिस भेजने का फैसला लिया था.
बता दें कि कि अवैध खनन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता से लेकर हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रडार पर चल रहे हैं. सीएम सोरेन इसलिए भी मुश्किल में हैं क्योंकि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने झारखंड खनन विभाग की सचिव और झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था.
सिंघल पर रेड के दौरान ईडी ने 19 करोड़ रुपये बरामद किए थे. ईडी ने पंकज मिश्रा समेत कई अन्य आरोपियों के खाते सील किये थे, जिनमें 36 करोड़ रुपये जमा थे.
हेमंत सोरेन के पास खनन का प्रभार भी है. पूजा सिंघल पर खूंटी जिले में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)