advertisement
इनकम टैक्स विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के 4 लोगों के यहां 5 जनवरी से सर्च चल रही है. इन लोगों में दिग्गज तमिल एक्टर विजय, डिस्ट्रिब्यूटर सुंदर अरुमुगम, प्रोड्यूसर AGS फिल्म और फाइनेंसर और Anbu Chezhiyan शामिल हैं. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक इस सब में जो कॉमन है वो है फिल्म ‘बिजिल’. इसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कर करीब 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
जहां तक AGS की बात है कि तो ये प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन और फिल्म एग्जिबिशन के धंधे में हैं और उन्होंने कई सारी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं. उनके दफ्तर से मिले कागजात की अभी जांच चल रही है कि उन्होंने कहां-कहां खर्च किए, कमाई कहां से की, फिल्म के लिए एक्टर को कितना पेमेंट किया.
कांग्रेस से बात करते हुए राज्य के कांग्रेस चीफ केएस अलागिरी ने कहा कि हो सकता है कि इनकम टैक्स की ये सर्च एक्टर विजय पर दबाव बनाने के लिए कराई गई हों. उन्होंने याद दिलाया कि उनकी 2018 में रिलीज हुई एक फिल्म ‘मर्सल’ को लेकर विवाद हुआ था. उनकी फिल्म में जीएसटी और नोटबंदी के खिलाफ डॉयलॉग थे और बीजेपी नेताओं ने इस बात का विरोध किया था.
इनकम टैक्स विभाग ने पिछले 2 दिनों में फाइनेंसर Anbu Chezhiyan के पास अच्छी खासी रिकवरी की है. फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर पर भी जांच चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)