advertisement
झारखंड में जारी सियासी उठापटक के बीच JMM-Congress के विधायक छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं. हेमंत सोरेन ने सरकार पर मंडरा रहे संकट को ध्यान में रखते हुए इन विधायकों की रवानगी कराई है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन की कमान खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संभाले हुए हैं. सोरेन ने कहा कि सत्ता पक्ष हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.
रांची से रायपुर पहुंचे JMM-Congress के विधायकों से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिलन पहुंचे हैं.
IndiGo की 6E 9522 नंबर की फ्लाइट रांची एयरपोर्ट से UPA के 45 विधायकों को लेकर रायपुर पहुंच गई है. इन सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ के मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में रखा जाएगा. ये वही रिजॉर्ट है जिसमें कुछ दिन पहले हुए राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा के विधायकों को रखा गया था.
'ऑपरेशन कमल' को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है. क्योंकि, अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के तीन विधायक पैसों के साथ गिरफ्तार हुए थे, तभी कयास लगाया जाने लगा था कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के बाद ऑपरेशन कमल का अगला टार्गेट झारखंड होने वाला है. अच्छी बात ये रही कि हेमंत सोरेन इसे जल्दी भाप गए और समय रहते हुए इस बाजी को पलटकर अपने खेमे में कर ली.
जब ये खबर आई तो इसके बाद हेमंत सोरेन सक्रिय हो गए और अपने विधायकों को लेकर सैर पर निकलने पहुंच गए. उस दिन भी यही खबर थी कि विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन सोरेन एक कदम आगे निकले. वो विधायको के लेकर लातूर रिजॉर्ट गए और शाम तक फिर वापस रांची लौट आए. लेकिन, इस बार खबर पक्की है. 'ऑपरेशन कमल' पर चोट करने के लिए इस बार सोरेन तैयार हैं, और विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाकर ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके साथ मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को दोहराना आसान नहीं होगा.
इनपुट: आनंद दत्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)