ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, MLA तोड़ न ले BJP इसलिए खुद 'रखवाली' कर रहे सोरेन

Hemant Soren disqualification Case: झारखंड मुक्ति मोर्चा को विधायक टूटने का डर

Published
न्यूज
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड (Jharkhand Political Crisis) में सियासी तूफान मचा हुआ है. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाले गठबंधन को डर है कि बीजेपी उसके विधायकों का 'शिकार' कर सकती है. लिहाजा विधायकों को सुरक्षित करने में गठबंधन जुट गया है और इस का जिम्मा खुद हेमंत सोरेन ने संभाला है. गठबंधन को लगता है कि सोरेन की विधायकी गई तो बीजेपी मौके का फायदा उठाकर विधायकों को तोड़ सकती है.

0

बसों में सवार होकर निकले विधायक

शनिवार सुबह जेएमएम और कांग्रेस के विधायकों की बैठक सीएम सोरेन के आवास पर हुई. खास बात ये है कि इस बैठक में विधायक अपना सामान लेकर पहुंचे. बैठक के बाद विधायक तीन बसों में सोरेन के आवास से निकले. इनमें से एक बस में खुद सोरेन सवार थे. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि इन विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा है. लेकिन सारे विधायक जमा नहीं हुए.

हालांकि हमारे सूत्र बताते हैं कि विधायकों को छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि खूंटी के लतरातू डैम स्थित रिजॉर्ट में ले जाया गया है.

Hemant Soren disqualification Case: झारखंड मुक्ति मोर्चा को विधायक टूटने का डर

सीएम सोरेन के आवास पर गठबंधन विधायकों की बैठक

(फोटो: आनंद दत्ता)

Hemant Soren disqualification Case: झारखंड मुक्ति मोर्चा को विधायक टूटने का डर

विधायकों के साथ लतरातू के रिजॉर्ट जाते सोरेन

(फोटो: आनंद दत्ता)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच झारखंड बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक भी चल रही है.

Hemant Soren disqualification Case: झारखंड मुक्ति मोर्चा को विधायक टूटने का डर

झारखंड बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक

(फोटो: आनंद दत्ता)

आंकड़ों की बात करें तो 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में इस वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पास 30, कांग्रेस के पास 18, आरजेडी के पास 1 विधायक हैं. यानी बहुमत के लिए जरूरी 41 में से आठ अधिक कुल 49 की संख्याबल है.

वहीं विपक्ष में बीजेपी के पास 26, आजसू के पास 2, एनसीपी एक, सीपीआईएमल 1, निर्दलीय 2 विधायक हैं.

अगर बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को गिराना चाहती है तो उसे कम से कम 13. क्योंकि वोटिंग की नौबत आने पर सीपीआई-एमएल जेएमएम को ही सपोर्ट करेगी. इसके अलावा निर्दलीय भी फिलहाल हेमंत के साथ ही हैं. एनसीपी भी हेमंत को ही सपोर्ट कर रही है.

जेवीएम को चुनाव में तीन सीटें हासिल हुई थी. उसके बाद बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के मुखिया होने के नाते पार्टी को बीजेपी में विलय करा दिया. खुद भी बेजीपी में शामिल हो गए. लेकिन उनके बाकि दो विधायक प्रदीप यादव और बंधू तिर्की कांग्रेस में चले गए. केंद्रीय चुनाव आयोग ने जेवीएम के विलय को मान्यता दे दी है. लेकिन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अब तक मान्यता नहीं दी है. तर्क ये दिया जा रहा है कि दो तिहाई विधायक तो कांग्रेस में चले गए, ऐसे में बीजेपी में विलय मान्य नहीं है. यही मामला विधानसभा अध्यक्ष के कोर्ट में फिलहाल चल रहा है. जिसमें आशंका है कि बहुत जल्द बाबूलाल मरांडी की भी विधायकी जाएगी. आजसू बीजेपी के साथ है.

Hemant Soren disqualification Case: झारखंड मुक्ति मोर्चा को विधायक टूटने का डर

Jharkhand विधानसभा की मौजूदा स्थिति

(ग्राफिक्स- धनंजय कुमार)

ये नौबत क्यों आई?

क्योंकि सीएम सोरेन के खिलाफ ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का केस चल रहा है. उनपर बीजेपी ने आरोप लगाया कि सीएम रहते उन्होंने अपने नाम खनन पट्टा लिया. इसकी जांच चुनाव आयोग के पास पहुंची. कहा जा रहा है कि आयोग ने जांच करके अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी है और अब राज्यपाल ने ये रिपोर्ट दिल्ली में चुनाव आयोग को दे दी है.

झारखंड में सियासी उठापठन का हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं

(इनपुट: आनंद दत्ता)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×