advertisement
मुरादाबाद के होटल मैनेजमेंट में बीए की पढाई कर रहे आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के छात्र पर कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप है. पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कथित रूप से ये नारे लगे. आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुरादाबाद के DSP राजेश कुमार ने बताया की उन्हें यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस घटना के संबंध में शिकायत मिली थी. संबंधित धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
पकड़ी थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के विश्वजीत पांडेय ने फेसबुक पर भारत और सीआरपीएफ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी विश्वजीत पांडेय को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोग अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी सिलसिले में कुछ लोग CRPF के ऊपर भी अभद्र कमेंट करने से नहीं चूक रहे है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि आरोपी विश्वजीत के विरुद्ध IPC की धारा 124 ए और 153 ए तथा आईटी एक्ट की धारा 66 में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
प्रयागराज में माघी पूर्णिमा अवसर पर मंगलवार को लाखों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. त्रिवेणी स्नान के लिए तड़के सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मेला क्षेत्र में 96 कंट्रोल वॉच टावर स्थापित किये गए हैं और साथ ही 440 सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल भी किया गया.
मेला प्रशासन ने इस पर्व पर एक करोड़ 60 लाख लोगों के स्नान का अनुमान लगाया है. मेला के अधिकारी विजय किरण आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि संगम में स्नान के लिए सोमवार से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है.पुलवामा हमले के बाद राज्य प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गए थे.
न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करते हुए गन्ना किसानों ने अलीगढ़ कलेक्ट्रेट का घेराव किया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने नई शुगर मिल खोलने की मांग की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने साठा शुगर मिल के रिन्यूअल की भी मांग की.
किसानों का आरोप है की मौजूदा मिल उनकी फसल को तुरंत नहीं खरीदती हैं. इससे उनको काफी नुकसान पहुंचता है और उनका गन्ना खराब हो जाता है. किसानों ने गन्ने की डेली खरीद करने की भी मांग की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने बीएचयू के 100 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक टिकट जारी किया.
साथ ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के एक-एक लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया. मोदी ने कार्यक्रम के दौरान बदलती काशी पर आधारित एक लघु फिल्म भी देखी.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा स्थल से पुलवामा में शहीद हुए वाराणसी के सपूत रमेश यादव को भी श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी दिव्यांगों के कार्यक्रम में भी शामिल हुए जहां उन्होंने मुलाकात की और साथ ही उनसे बातचीत करके उनके दिल का हाल जाना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)