Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: BJP के दो नेता आपस में भिड़े, तोगड़िया ने केंद्र पर हमला बोला

Qलखनऊ: BJP के दो नेता आपस में भिड़े, तोगड़िया ने केंद्र पर हमला बोला

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटो:Altered By Quint Hindi)

advertisement

संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद ने पार्टी विधायक को जूते से पीटा

यूपी के संतकबीर नगर जिले में बीजेपी के सांसद और विधायक आपस में भिड़ गए. बीजेपी के स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी ने विधायक राकेश सिंह बघेल को जम कर जूतों से पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उद्घाटन के बोर्ड पर अपना नाम न देख कर सांसद नाराज हो गए और विधायक को पीटने लगे.

ये सारा मामला बुधवार को निगरानी सतर्कता समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री अशुतोष टंडन के सामने घटित हुआ. उसके बाद टंडन वहां से सीधे लखनऊ वापस लौट गए. बाद में विधायक समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय को घेर लिया और जम कर हंगामा किया.

इतना ही नहीं, विधायक समर्थकों ने सांसद शरद त्रिपाठी को डीएम के कमरे में बंद कर दिया. बाद में जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने किसी तरह मामले को शांत कराया.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पूरे संतकबीर नगर की घटना का संज्ञान लेते हुए सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल को तत्काल लखनऊ बुलाया है.

एटीएम फ्रॉड मामले में तीन विदेशी गिरफ्तार

एटीएम फ्रॉड मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में इंटरनेशनल अपराधियों को पकड़ने में साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है. राजधानी लखनऊ में साइबर क्राइम सेल ने एटीएम फ्रॉड मामले में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तीनों लोग रोमानिया देश के निवासी बताये जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,28,000 रुपये भी बरामद किया है.

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किये हुए लोग बड़ी चालाकी से पहले लोगों के एटीएम कार्ड को क्लोन करते थे बाद में उनकी जानकारियों के आधार पर उनके अकॉउंट से पैसे निकाल लेते थे. फ़िलहाल इस मामले में शामिल दो अन्य लोगों को पुलिस ढूंढ रही है.

तोगड़िया ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगाड़िया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर से हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हिंदुओं का भरोसा तोड़ने का आरोप भी लगाया है. यूपी के संत कबीर नगर जिले के भुजैनी में राष्ट्रीय किसान परिषद की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे तोगड़िया ने केंद्र पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाया.

वीएचपी के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है और साथ ही उन्होंने बीजेपी पर लोगों को ठगने का भी आरोप लगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों और युवाओं को धोखा देने का काम किया है.

कभी बीजेपी के कट्टर समर्थक रहे तोगड़िया काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बीजेपी पर खुद को जान से मारने का भी आरोप लगाया था. तोगड़िया ने कहा कि देश में हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो युवाओं को काम और किसानों को फसलों के दाम दे सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी लोकसभा प्रभारी को मारी गोली

प्रदेश में योगी सरकार के राम राज के दावों वाले कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी एक नेता पर गोली चलाई. इस हमले में वो बाल-बाल बच गए.भारतीय जनता पार्टी के नेता रामसुंदर चौधरी की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रामसुंदर चौधरी लोकसभा चुनाव के लिए श्रवास्ती व बलरामपुर के लोकसभा प्रभारी भी बनाए गए हैं. वह दो बार बहराइच के बीजेपी जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने जानकारी दी है कि चौधरी बहराइच-बलरामपुर मार्ग से कहीं जा रहे थे तभी,अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उनकी दाहिने बाजू को छूती हुई निकली है. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमलावारों को पकड़ने का प्रायास किया जा रहा है

अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता को लेकर फैसला सुरक्षित रखा

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सभी पक्षकारों के बीच मध्यस्थता को लेकर फैसला सुरक्षित रखा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले मंगलवार को की जाएगी.

इस मामले में मध्यस्थता पर बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपना फैसला सुरक्षित रखे जाने पर संतों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मामले को लटकाने वाला बताया. वहीं मुस्लिम पक्षकारों ने इस मामले में कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला उन्हें मंजूर होगा.

अयोध्या मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘यह कोई प्राइवेट प्रॉपर्टी का विवाद नहीं है. यह काफी विवादास्पद बनता जा रहा है. हम मध्यस्थता का मौका दे रहे हैं.’ जस्टिस बोबड़े ने मध्यस्थता पर कहा, अगर इसमें एक प्रतिशत का भी चांस है तो इसे अपनाया जाना चाहिए.’

अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT