Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ: कैबिनेट विस्तार टला, जल्द भरें खाली आरक्षित पद- मायावती

Q लखनऊ: कैबिनेट विस्तार टला, जल्द भरें खाली आरक्षित पद- मायावती

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

योगी के दिल्ली जाने से टला यूपी का कैबिनेट विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार का सोमवार को कैबिनेट विस्तार होना था. सीएम योगी के अचानक दिल्ली जाने की वजह से कैबिनेट विस्तार के प्रोग्राम को टाल दिया गया. नई तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि राजभवन में शपथग्रहण की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में कई नए लोगों को शामिल किया जाना था और कई लोगों का प्रमोशन होने वाला था. वहीं कई मंत्रियों की परफॉर्मेंस से संगठन नाराज है तो उनके विभाग बदले जाने या कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता था.

कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों की संख्या भी बढ़ने वाली है. फिलहाल उत्तर प्रदेश कैबिनेट में 43 मंत्री हैं. ये संख्या बढ़कर 60 होने वाली है.

मायावती ने की खाली पड़े कोटे के पदों को जल्द भरने की मांग

बीएसपी सुप्रीमो ने रविवार को ट्वीट कर सरकार से मांग की है एससी, एसटी, ओबीसी और अपर कास्ट के लिए आरक्षित जो भी खाली पद हैं, उनको जल्द से जल्द भरा जाए. मायावती ने ये भी कहा है कि देश के इन वर्गों में आर्थिक हालत खराब बनी हुई है, इसलिए जल्द से जल्द कोई अभियान चलाकर नौकरियां दी जाएं.

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘ देश में खासकर एससी, एसटी, ओबीसी और अपरकास्ट समाज के करोड़ो गरीबों की आर्थिक हालत लगातार काफी ज्यादा खराब बनी हुई है. इस सम्बंध में केन्द्र और राज्य सरकारों से मांग है कि वे इन पीड़ित और उपेक्षित वर्गों पर विशेष ध्यान दे और गरीबी उन्मूलन आदि योजनाओं का सही लाभ उन्हें उपलब्ध कराए. इसके अलावा, केन्द्र और सभी राज्य सरकारों से भी यह मांग है कि इन वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटे के रिक्त पड़े लाखों पदों को विशेष अभियान चलाकर पूरा करे ताकि इनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार आ सके. देशहित में भी ऐसे कदम उठाने बहुत जरूरी हैं.’’

यूपी बन गया है हत्या प्रदेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और सूबे की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब हत्या प्रदेश बन गया है. सूबे में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर काले बादल मंडरा रह हैं. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मंदी आ गई है और साढ़े तीन लाख लोगों की नौकरिया जा चुकी हैं.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा, जाति आधारित जनगणना होने पर ही सबको आनुपातिक आधार पर भागीदारी मिल सकती है. श्रम ब्यूरो के सर्वे के मुताबिक 6 सालों में 3.7 करोड़ लोग किसानी छोड़ चुके हैं. बीते 5 सालों में 60 हजार के आसपास किसानों ने आत्महत्या की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आनंदीबेन कम करना चाहती हैं अपनी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीआईपी कल्चर को खत्म कर एक नई मिसाल कायम की है. उन्होंने राज्य सरकार से राज भवन में तैनात 50 सुरक्षाकर्मियों को वहां से हटाने के लिए कहा है. राज्यपाल ने कहा कि ये सुरक्षाकर्मी लोगों की सेवा करने के लिए बेहतर काम करेंगे.

हालांकि, राज भवन की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक सरकारी प्रवक्ता ने पुष्टि की कि राज्यपाल ने अपनी सुरक्षा में कटौती की मांग की थी. बता दें कि आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के 25वें राज्यपाल के रूप में 29 जुलाई को शपथ ली.

पत्रकार की गोली मारकर हत्या

यूपी के सहारनपुर में एक प्रमुख अखबार के पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष को महिपाल नामक उनके पड़ोसी ने उनके घर में घुसकर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. यह घटना पत्रकार के घर के पास ही गाय का गोबर रखने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई.

महिपाल, शहर के कोतवाली इलाके में एक डेयरी का मालिक है, और वह गाय का गोबर पीड़ित के घर के पास डंप कर रहा था. इस घटना के बाद इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई है. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आरोपी फरार है. उन्होंने कहा कि महिपाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT