advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई. घर में आए मेहमानों के लिए खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ये घटना मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कचनाव कलां पंचायत की है. इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं.
चम्बल क्षेत्र के ग्राम दले के पुरा गांव में जिस घर में ये हादसा हुआ, वहां परिवार के छोटे बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं. धमाका इतना तेज था कि मकान की छत उड़ गई.
जानकारी के मुताबिक, कचनाव कलां पंचायत के गांव दले के पुरा में रहने वाले अखिलेश कडेरे के छोटे बेटे सतेंद्र का 17 जून को लगुन-फलदान आना था और 22 जून को लहार के कीरतपुरा में बारात जानी थी. परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी और घर में रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया था. वहीं शनिवार, 10 जून की सुबह अखिलेश की शादीशुदा बेटी अपने बच्चों के साथ मायके आयी थी.
शादी के हंसी खुशी माहौल के बीच सभी के लिए भोजन व्यवस्था की जा रही थी तभी ये हादसा हो गया. इतना ही नहीं शादी के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली भी गैस सिलेंडर घर में ही रखे हुए थे.
बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि शादी वाला पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया और पूरे घर में आग फैल गई. जब तक लोगों को समझ आता तब तक घर में मौजूद 3 बच्चे जिनमें कार्तिक (4 साल), भावना (6 साल) और परी (5 साल) की जलकर मौत हो गई. वहीं घर के मुखिया अखिलेश कडेरे को ग्वालियर रेफर किया गया है. जबकि अखिलेश की पत्नी विमला और बेटी पूजा और परिवार की सदस्य मीरा का गोरमी चिकित्सालय में इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी राजेश राठौर भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर घर में आग कैसे लगी.
बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी, 2023 को कचनाव कलां गांव में ही रहने वाले अमर सिंह के घर शादी समारोह के दौरान खाना बनाते समय घर में सिलेंडर में विस्फोट हुआ था,जिसमें कुल 12 लोग झुलसे थे. जबकि दूल्हे की मां सहित दिल्ली AIIMS में 5 महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)