advertisement
मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) के राजगढ़ जिला मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं एक बाइक भी जब्त की गई है. जिसपर 'बजरंग दल' का स्टिकर लगा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
मामला राजगढ़ जिले के उत्कृष्ट स्कूल के पीछे चल रहे कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल का है. जहां पिछले 15 दिनों से कुछ मनचले लगातार हॉस्टल की लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे. लड़कियां जब स्कूल और कोचिंग के लिए छात्रावास से निकलती थीं, तो मनचले उन्हें परेशान किया करते थे.
पीड़ित छात्राओं ने लगभग एक सप्ताह पहले मामले की शिकायत छात्रावास की अधीक्षिका मिथलेश हाड़ा से की थी. अधीक्षिका ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला थाने की थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया था. उन्होंने बताया कि,
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, लड़कियों ने उन्हें फोन करके सूचना दी थी. जिसके बाद वो अपने पति के साथ मौके पर पहुंचीं. लेकिन लड़का तब तक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया था. आरोपी के बाइक को थाने में जमा करवाया गया है. बाइक पर बजरंग दल का स्टिकर लगा हुआ है.
वहीं हॉस्टल की अधीक्षिका ने पुलिस से छात्राओं की सुरक्षा की मांग भी की है. पुलिस ने छात्रावास अधीक्षिका की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 354 (घ) और 509 IPC के तहत केस दर्ज किया है.
(इनपुट- अब्दुल वसीम अंसारी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)