Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: बीड में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, BJP MLA की पत्नी समेत 3 पर केस

महाराष्ट्र: बीड में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, BJP MLA की पत्नी समेत 3 पर केस

Maharashtra Tribal Women Stripped: पीड़ित आदिवासी महिला का आरोप है कि विधायक की पत्नी उनकी पुस्तैनी जमीन को हड़पना चाहती हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Maharashtra: बीड में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, BJP MLA की पत्नी समेत 3 पर केस </p></div>
i

Maharashtra: बीड में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, BJP MLA की पत्नी समेत 3 पर केस

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र (Maharashtra Tribal women stripped) कर सड़क पर पीटने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने मारपीट का आरोप बीजेपी विधायक सुरेश धस की पत्नी सहित तीन लोगों पर लगाया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित आदिवासी महिला का आरोप है कि विधायक की पत्नी उनकी पुस्तैनी जमीन को गुंडों की मदद से हड़पना चाहती हैं. उसने दावा किया "हमारी जिस जमीन पर बीजेपी विधायक की पत्नी दावा ठोक रही हैं, वो 60 से 70 साल पुरानी है."

क्या है मामला?

आरोप है कि 15 अक्टूबर के दिन आदिवासी किसान महिला अपने खेत में गई थी. साथ में ही बहू और पति भी खेत का चक्कर लगाने चले गए. महिला बैलगाड़ी में चारा रख रही थी, तभी आरोपी राहुल जगदाले और रघु पवार आए और उसे जमीन पर पटक दिया और मारपीट करने लगे. महिला खुद का बचाव करने के लिए हाथापाई करने लगी, तभी दोनों आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र कर दिया.

महिला ने आरोपियों का किया पीछा, वीडियो वायरल

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार होते दिख रहे हैं और पीड़िता निर्वस्त्र हालात में आरोपियों का पीछा कर रही है.

पीड़िता का आरोप, "सामने खड़े होकर विधायक की पत्नी ने पिटवाया"

पीड़िता ने बताया...

"मैं अपने पति और बहु के साथ खेत में मक्का तोड़ने गई थी. गाड़ी में मक्का भर रही थी, तभी राहुल जगदाले और रघु वहां आए. रघु ने मुझे जमीन पर गिरा दिया और राहुल ने पैर पकड़ लिया. दोनों ने मेरे पैर और सीने पर मारा. यह सब 5 से 10 फीट की दूरी पर खड़ी विधायक की पत्नी के इशारे पर कर रहे थे, वो लगातार मुझे मारने और पीटने को बोल रहीं थीं. आरोपियों ने मेरे बाल खींचे और मेरी साथ मारपीट की."

उन्होंने आगे बताया "जब मैं मदद के लिए चिल्लाने लगी, तब मेरी चीख पुकार सुनकर मेर पति और बहू वहां पहुंचे, जिसके बाद रघु और राहुल दोनों भागने लगे. विधायक की पत्नी मक्का के खेत में भागी. पुलिस आने के बाद फिर वहां आई और कहने लगी कि ये मेरी जमीन है."

किन मामलों में केस दर्ज?

इस मामले में बीड के आष्टी पुलिस थाने में बीजेपी विधायक सुरेश धस की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धस, राहुल जगदाले और रघु पवार के खिलाफ IPC की धारा 354 (जोर जबरदस्ती से किसी महिला का मान भंग), 354 B (किसी स्त्री को बलपूर्वक निर्वस्त्र करना), 323 (जानबूझकर किसी को चोट या नुकसान पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 354 A (यौन उत्पीड़न), 34 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

FIR की कॉपी

पत्नी के खिलाफ केस पर क्या बोले विधायक?

मामले को लेकर विधायक सुरेश धस ने अपना पक्ष रखा है. विधायक ने कहा कि ये मामला झूठा है.

"मैं 25 साल से राजनीति में काम कर रहा हूं और हर समाज में मेरी क्या साख है ये दुनिया जानती है. यहां जो केस दर्ज हुआ है वो झूठा है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बल्कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए. इस वीडियो की भी फोरेंसिक लैब के माध्यम से गहन जांच की जानी चाहिए."

शिवसेना ने शिंदे सरकार को घेरा

बीड की घटना पर शिवसेना UBT की नेता सुषमा अंधारे में शिंदे फडणवीस सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा...

"आदिवासी समाज मुख्य दायरे में आकर कष्ट की रोटी खा रहा है. अपनी नई पीढ़ी को सिखाने का काम कर रहा है लेकिन ऐसा होते हुए भी गांव के गुंडों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लोक प्रतिनिधि ही गुंडागर्दी कर रहे हैं. आदिवासी महिलाओं की इज्जत पर हाथ डाल रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या महाराष्ट्र का भी हाल मणिपुर करना है. गृहमंत्री फडणवीस जी कानून व्यवस्था की कितनी धज्जियां उड़ाई जाएगी, कार्यवाई का नाटक किया लेकिन गिरफ्तारी का क्या ?"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT