advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र (Maharashtra Tribal women stripped) कर सड़क पर पीटने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने मारपीट का आरोप बीजेपी विधायक सुरेश धस की पत्नी सहित तीन लोगों पर लगाया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित आदिवासी महिला का आरोप है कि विधायक की पत्नी उनकी पुस्तैनी जमीन को गुंडों की मदद से हड़पना चाहती हैं. उसने दावा किया "हमारी जिस जमीन पर बीजेपी विधायक की पत्नी दावा ठोक रही हैं, वो 60 से 70 साल पुरानी है."
आरोप है कि 15 अक्टूबर के दिन आदिवासी किसान महिला अपने खेत में गई थी. साथ में ही बहू और पति भी खेत का चक्कर लगाने चले गए. महिला बैलगाड़ी में चारा रख रही थी, तभी आरोपी राहुल जगदाले और रघु पवार आए और उसे जमीन पर पटक दिया और मारपीट करने लगे. महिला खुद का बचाव करने के लिए हाथापाई करने लगी, तभी दोनों आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र कर दिया.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार होते दिख रहे हैं और पीड़िता निर्वस्त्र हालात में आरोपियों का पीछा कर रही है.
पीड़िता ने बताया...
उन्होंने आगे बताया "जब मैं मदद के लिए चिल्लाने लगी, तब मेरी चीख पुकार सुनकर मेर पति और बहू वहां पहुंचे, जिसके बाद रघु और राहुल दोनों भागने लगे. विधायक की पत्नी मक्का के खेत में भागी. पुलिस आने के बाद फिर वहां आई और कहने लगी कि ये मेरी जमीन है."
इस मामले में बीड के आष्टी पुलिस थाने में बीजेपी विधायक सुरेश धस की पत्नी प्राजक्ता सुरेश धस, राहुल जगदाले और रघु पवार के खिलाफ IPC की धारा 354 (जोर जबरदस्ती से किसी महिला का मान भंग), 354 B (किसी स्त्री को बलपूर्वक निर्वस्त्र करना), 323 (जानबूझकर किसी को चोट या नुकसान पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 354 A (यौन उत्पीड़न), 34 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामले को लेकर विधायक सुरेश धस ने अपना पक्ष रखा है. विधायक ने कहा कि ये मामला झूठा है.
बीड की घटना पर शिवसेना UBT की नेता सुषमा अंधारे में शिंदे फडणवीस सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)