advertisement
RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने संसद में एक कविता पढ़ी थी, अब उस कविता को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. मनोज झा ठाकुर का कुंआ' कविता सुनाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. बाहुबली नेता आनंद मोहन ने मनोज झा की जुबान खींच लेने की बात कही थी. अब, आरजेडी ने मनोज झा का समर्थन करते हुए उनकी जान को खतरा बताया है. पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह से मनोज झा के लिए 'Y' सिक्योरिटी की मांग की है.
वहीं, पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सांसद मनोज झा का समर्थन किया है. मनोज झा द्वारा सदन में 'ठाकुर' पर पढ़ी गई कविता पर सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि...
लालू प्रसाद से जब राजद के विधायक चेतन आनंद द्वारा झा की कविता का विरोध पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "उसकी उतनी ही समझ है."
आनंद मोहन ने फिर से मनोज झा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि...
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा "मनोज झा जी का राज्यसभा में दिया गया भाषण अपने आप में प्रमाण है कि ये किसी जाति विशेष के लिए नहीं है."
आरजेडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से राज्यसभा सांसद मनोज झा की सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है. राज्यसभा में 'ठाकुर के कुआं' वाली कविता पढ़ने के बाद मनोज झा को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसे लेकर आरजेडी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सांसद मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है.
पार्टी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पत्र में लिखा
21 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के दौरान RJD सांसद मनोज झा ने संसद में ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के 'ठाकुर' को मारने की अपील की थी. इसके एक सप्ताह बाद ठाकुर समाज के नेताओं ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसमें बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू समेत कई पार्टी के नेता शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)