Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार 'ठाकुर' विवाद: मनोज झा के समर्थन में JDU-RJD, आनंद मोहन पर क्या बोले लालू यादव?

बिहार 'ठाकुर' विवाद: मनोज झा के समर्थन में JDU-RJD, आनंद मोहन पर क्या बोले लालू यादव?

Manoj Jha Poem Controversy: RJD ने मनोज झा के लिए गृह मंत्रालय से 'Y' सिक्योरिटी की मांग की है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Poem Controversy: मनोज झा के लिए 'Y' सिक्योरिटी की मांग, समर्थन में आए ललन-लालू यादव</p></div>
i

Poem Controversy: मनोज झा के लिए 'Y' सिक्योरिटी की मांग, समर्थन में आए ललन-लालू यादव

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने संसद में एक कविता पढ़ी थी, अब उस कविता को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. मनोज झा ठाकुर का कुंआ' कविता सुनाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. बाहुबली नेता आनंद मोहन ने मनोज झा की जुबान खींच लेने की बात कही थी. अब, आरजेडी ने मनोज झा का समर्थन करते हुए उनकी जान को खतरा बताया है. पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह से मनोज झा के लिए 'Y' सिक्योरिटी की मांग की है.

वहीं, पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सांसद मनोज झा का समर्थन किया है. मनोज झा द्वारा सदन में 'ठाकुर' पर पढ़ी गई कविता पर सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा कि...

"मनोज झा विद्वान आदमी हैं, वे सही बात बोलते हैं. उन्होंने कोई भी बात गलत नहीं कही है. झा की कविता ने किसी को ठेस नहीं पहुंचाया है. कुछ लोग अलग तरह का बयानबाजी कर रहे हैं. मनोज झा ने किसी को टारगेट नहीं किया है.
लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

लालू प्रसाद से जब राजद के विधायक चेतन आनंद द्वारा झा की कविता का विरोध पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "उसकी उतनी ही समझ है."

कतई बर्दाश्त नहीं होगा: आनंद मोहन

आनंद मोहन ने फिर से मनोज झा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि...

"मेरी आपत्ति वहां है, जहां जाति विशेष को टारगेट करके गालियां दी गई. महिला बिल पर चर्चा चल रही थी, उसमें ठाकुर का कुआं लाया गया. ये बीमार और पूर्वाग्रह से ग्रसित और संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है, मैं उसके खिलाफ खड़ा हूं. कोई भी सांसद किसी धर्म विशेष या जाति विशेष को संसद में गाली दे, ये बर्दाश्त के काबिल नहीं है. लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा."

"जाति विशेष के लिए नहीं मनोज झा का भाषण"

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा "मनोज झा जी का राज्यसभा में दिया गया भाषण अपने आप में प्रमाण है कि ये किसी जाति विशेष के लिए नहीं है."

"बीजेपी का काम समाज में तनाव पैदा करना और भावनाएं भड़काकर वोट लेना है. बीजेपी कनफुसका पार्टी है, उसका काम ही है भ्रम फैलाना, कनफुसकी करना है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरजेडी ने मनोज झा के लिए मांगी सुरक्षा

आरजेडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से राज्यसभा सांसद मनोज झा की सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की है. राज्यसभा में 'ठाकुर के कुआं' वाली कविता पढ़ने के बाद मनोज झा को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसे लेकर आरजेडी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सांसद मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है.

आरजेडी का अमित शाह को लिखा पत्र

पार्टी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पत्र में लिखा

"राज्यसभा सांसद मनोज झा पर जिस तरह से जानलेवा हमले की धमकी दी जा रही है, वह चिंता का विषय है. धमकी देने वालों में बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्दन काटने तक की बात कर रहे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन जीभ काट कर आसान तक फेंकने की बात कही है. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने मुंह तोड़ने की धमकी दी है. ऐसा आक्रोश और तल्ख बयान से मनोज झा को जान का खतरा है. यह बात गृह मंत्रालय के संज्ञान में होगा."

क्या है पूरा मामला?

21 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के दौरान RJD सांसद मनोज झा ने संसद में ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता को सुनाते हुए ठाकुरों का जिक्र किया था और अंदर के 'ठाकुर' को मारने की अपील की थी. इसके एक सप्ताह बाद ठाकुर समाज के नेताओं ने मनोज झा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसमें बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू समेत कई पार्टी के नेता शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT