उत्तर प्रदेश की लोक कलाकार सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore ) को यूपी पुलिस ने उनके गाने को लेकर 21 फरवरी की शाम को नोटिस दिया. पुलिस ने नेहा से सात सवालों के जवाब मांगे हैं. नेहा ने एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें पुलिस उनके घर पर नजर आ रही है, उनके पति भी साथ दिख रहे हैं. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के वक्त 'यूपी में का बा' (UP Mein Ka Ba) गाना काफी सुर्खियों में रहा था.
नेहा इस गाने में कानपुर के उस घटना का जिक्र किया है, जिसमें एक मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी.
नेहा को नोटिस उनके गाने के लिए दिया गया है. नेहा अपने गानों को यूट्यूब और ट्विटर पर साझा करती हैं. उन्होंने कभी रोजगार, तो कभी किसी और सामाजिक मुद्दों पर गीत गाए हैं. यह नोटिस सीधे तौर पर 'यूपी में का बा सीजन 2' से जु़ड़ा है. नोटिस में लिखा गया है कि उनके गीत ने समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है.
नेहा से नोटिस में क्या सवाल किए गए?
क्या वीडियो में आप स्वयं हैं या नहीं
यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं.
क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं या नहीं.
यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तो आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं.
यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया या नहीं.
उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)