मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओडिशा: नवीन पटनायक के करीबी पांडियन का राजनीति से संन्यास, BJD की हार की ली जिम्मेदारी

ओडिशा: नवीन पटनायक के करीबी पांडियन का राजनीति से संन्यास, BJD की हार की ली जिम्मेदारी

BJD को मिली हार के बाद से पांडियन सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>वीके पांडियन का राजनीति से संन्यास, ओडिशा में BJD के हार की ली जिम्मेदारी</p></div>
i

वीके पांडियन का राजनीति से संन्यास, ओडिशा में BJD के हार की ली जिम्मेदारी

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

ओडिशा के पूर्व सीएम और बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के खासमखास वीके पांडियन (VK Pandian) ने रविवार, 9 जून को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. पांडियन ने यह फैसला ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली चौंकाने वाली हार के बाद लिया है.

वीके पांडियन ने इसकी जानकारी एक वीडियो के जरिए दी. पांडियन ने कहा, “राजनीति में शामिल होने के पीछे उनका इरादा केवल नवीन पटनायक की सहायता करना था.” और अब उन्होंने सक्रिय राजनीति से हटने का फैसला किया है.

वीके पांडियन ने आगे कहा, “अगर मैंने इस यात्रा में किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे इस बात का दुख है. वहीं यदि मेरी वजह से BJD की हार हुई है तो मुझे खेद है. मैं इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं सहित पूरे BJD परिवार से माफी मांगता हूं."

BJD को मिली हार के बाद से पांडियन सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे. 5 जून को जब नवीन पटनायक इस्तीफा देने राजभवन गए थे तब भी उनके साथ पांडियन नजर नहीं आए थे. यहां तक कि पांडियन नवीन निवास में पटनायक के साथ BJD नेताओं की बैठक में शामिल हुए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव का परिणाम

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 78 सीटें जीतकर BJD के 24 साल के शासन को समाप्त करते हुए ओडिशा में सत्ता हासिल की है. वहीं दूसरी ओर नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी ने 51 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस, 14 और सीपीआई (एम) एक सीट जीतने में सफल रही. इसके साथ ही तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए.

लोकसभा चुनाव 2024 में BJD एक भी सीट जीत नहीं पाई. वहीं बीजेपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई.

नवीन पटनायक ने क्या कहा?

चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के संबंध में वीके पांडियन की आलोचनाओं पर नवीन पटनायक ने 8 जून को कहा था कि पार्टी की हार के लिए पांडियन की आलोचना "दुर्भाग्यपूर्ण" थी. पटनायक ने इस बात पर जोर देकर कहा कि उन्होंने "शानदार काम" किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT