advertisement
लोकसभा चुनाव में जबरदस्त हार के बाद आरजेडी में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं. पार्टी के कई नेता अब पार्टी अध्यक्ष तेजस्वी को इस हार का जिम्मेदार मान रहे हैं. गाय घाट से विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी की मीटिंग में जाने से भी इंकार कर दिया है. खबरों के मुताबिक विधायक ने ऐलान किया है कि तेजस्वी यादव इस हार की सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए पहले इस्तीफा दें.
उन्होंने तेजस्वी से नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्तीफे की मांग की है. महेश्वर यादव ने तेजस्वी पर सभी मोर्चों पर फेल होने का भी आरोप लगाया है.उन्होंने धमकी भी दी है कि अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते हैं तो आरजेडी के कई विधायक मेरे सम्पर्क में हैं और वो मेरे कहने मात्र पर पार्टी छोड़ सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में कई मौजूदा विधायक चुनकर लोकसभा में भी पहुंचे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के करीबी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सोमवार को बिहार विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद से मिलकर सौंप दिया.
ललन सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जनता दल (युनाइटेड) के टिकट पर विजयी हुए हैं. सिंह ने महागठबंधन में शामिल कांग्रेस प्रत्याशी बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया है. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में 12 विधायक चुनावी मैदान में उतरे थे, जिनमें से पांच विधायक विजयी हुए हैं.
बिहार के बेगूसराय जिले में एक मुस्लिम युवक को गोली मार दी गई. इस घटना में जख्मी मुस्लिम युवक का आरोप है कि मुस्लिम होने के कारण उसे गोली मारी गई. पुलिस मुताबिक इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है, लेकिन इस मामले में अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
इस मामले का कासिम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कासिम कह रहा है, "मुझे राजीव यादव ने रोका और उसने मुझसे मेरा नाम पूछा. जब मैंने उसे अपना नाम बताया तो उसने मुझ पर गोली चला दी."
देखें वीडियो:
पुलिस के मुताबिक, "गांव-गांव घूमकर सामान बेचने वाला फेरीवाला मोहम्मद कासिम रविवार को कुंभी गांव में सामान बेचने गया था, तभी राजीव यादव नामक एक शख्स ने उसे रोका और नाम पूछ कर उसे गोली मार दी."
राज्य में लचर कानून व्यवस्था को देखते हुए अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी पटना में ही अपराधियों के हौसले काफी बुलंद चल रहे हैं. खबरों के मुताबिक पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पास सोमवार को हथियारों से लैस बदमाशों ने दो लोगों से 60 लाख रुपये लूट लिए.
पटना शहर के एसपी (ईस्ट) राजेंद्र कुमार भील ने मीडिया को बताया कि एक चावल व्यापारी के दो स्टाफ पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे.उसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाशों ने अचानक से उनपर हमला कर दिया. उन्होंने दोनों स्टाफ के ऊपर बन्दूक तान दी. बंदूक का डर दिखाकर उनसे पैसे लूट लिये. कुमार के अनुसार बदमाश पैसे लेकर फरार हो गये. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है.
भागलपुर जिले में 19 अप्रैल को हुए एसिड अटैक कांड की शिकार लड़की ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया. 38 दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए लड़की ने सोमवार को अपनी आखिरी सांसें ली. वाराणसी के अस्पताल में इलाज कर रही विक्टिम की हालात बिगड़ने के कारन उसे रविवार को राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में एयर एम्बुलेंस से लाया गया था. मंगलवार तक उसके पार्थिव शरीर के भागलपुर पहुंचने की संभावना है.
वहीं उसकी मौत से जिले में तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किये हैं. आईजी, डीआईजी और एसएसपी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही लोगों से पुलिस जांच पर भरोसा रखने की बात भी कही है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने पीड़ित के परिवार वालों को मुआवजे के तौर पर एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी प्रस्ताव रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)