Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटनाःलालू-राबड़ी को समन,‘यूनिवर्सिटी स्टाफ को 7वां वेतनमान जल्द’

Qपटनाःलालू-राबड़ी को समन,‘यूनिवर्सिटी स्टाफ को 7वां वेतनमान जल्द’

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
i
सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

IRCTC मामले में अदालत ने लालू, राबड़ी को समन भेजा

आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ समन जारी किए. मामला 2006 में रांची और पुरी में दो आईआरसीटीसी होटलों के अनुबंधों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा पटना में एक महत्वपूर्ण जगह पर तीन एकड़ का व्यावसायिक प्लॉट बतौर घूस दिया गया था.

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने लालू को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा. सीबीआई ने अप्रैल में आईआरसीटीसी के होटल रखरखाव अनुबंध मामले में 12 लोगों और दो कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था.

इन लोगों में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पी के गोयल, सुजाता होटल के निदेशक विनय और विजय कोचर, आरजेडी सासंद प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था.

यूनिवर्सिटी कर्मियों को 7वां वेतनमान जल्द

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य के यूनिवर्सिटी शिक्षकों को जल्द ही सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द एक समिति गठित करने का भी निर्देश दिया.

राज्य में बने नए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने ये घोषणा की. यह विश्वविद्यालय मगध विश्वविद्यालय से अलग कर बनाया गया है, जिसमें पटना, नालंदा समेत अन्य जिलों के कॉलेजों को शामिल किया गया है.

नीतीश ने शिक्षकों को छात्रों पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा, "शिक्षक छात्रों की और पढ़ाई के स्तर की चिंता करें और उनकी चिंता हम करेंगें." उन्होंने पाटलिपुत्र की धरती को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का जिस तरह ऐतिहासिक नाम है उसी तरह इसका ऐतिहाससिक काम भी होगा. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा इस विश्वविद्यलय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की तरह बनाने की है.

लोकसभा में फिर उठा मुजफ्फरपुर रेप केस

लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह के मामले को उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक कैंडल मार्च बिहार तक नहीं जायेगा तब तक ऐसा लगता है कि ऐसे संस्थानों के मामले में जांच नहीं होगी.

इस मामले को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने दिल्ली में बिहार भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही राज्य सरकार की आलोचना करते हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए.

नेशनल फेडरेशन फॉर इंडियन वीमेन जनरल सेक्रेटरी एनी राजा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए लेकिन नीतीश कुमार अपने ही ‘राज्य' में विफल रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘सुपर 30’ के सपोर्ट में उतरे तेजस्वी-शत्रुघ्न

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए देशभर में चर्चित संस्थान 'सुपर 30' को कुछ लोगों की तरफ से बदनाम करने की साजिश की बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने निंदा की है. केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी आनंद कुमार के बचाव में उतरे.

“मैं सुपर 30 के आनंद कुमार पर गर्व करता हूं. आशा है समाज के लोग इन प्रायोजित मुद्दों के विरोध में आनंद कुमार के साथ खड़े होंगे, जिससे वह अपने देश को टॉप पर ले जाने के मिशन जारी रख सकें.”
शत्रुघ्न सिन्हा

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा, "यह दुखद है कि सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार के खिलाफ अभियान छेड़कर कुछ खास समूह उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं. समाज के मेहनतकश वंचित, शोषित व पिछड़े तबके वाली पृष्ठभूमि से निकलकर आनंद की सुपर 30 ने बिहार और भारत का नाम रोशन किया है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए."

आरजेडी तेजस्वी यादव ने लोगों को आनंद के साथ खड़े होने की अपील करते हुए कहा, "प्रत्येक बिहारी को आनंद की उपलब्धियों और पुरस्कारों पर गर्व है. उन्होंने राज्य के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से प्रसिद्घि पाई है. उन्होंने गरीब बच्चों को मार्गदर्शन देकर नया जीवन दिया है. चलो एकजुटता से उनके साथ खड़े हो जाओ."

बिजली का तार गिरने से छात्रा की मौत

कटिहार जिला में 11,000 वोल्ट का बिजली का एक तार गिरने से उसकी चपेट में आने पर एक छात्रा की मौत हो गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चन्द्रदेव ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम लक्ष्मी कुमारी है, वह पासोल थाना क्षेत्र में आजमनगर निवासी बलराम यादव की बेटी थी.

वह बस्तौल स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी पूनम ने इस मामले में कस्तूरबा बालिका विद्यालय के प्रभारी वार्डन को तत्काल निलंबित करते हुए उक्त स्कूल के अन्य कर्मियों तथा उर्जा विभाग के कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- ‘फेडरल फ्रंट’ की गोटियां बिठाने फिर दिल्ली आ चुकी हैं ममता बनर्जी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jul 2018,08:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT