Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: तेज प्रताप का शंखनाद, बाल-बाल बचे रामविलास और सुशील मोदी

Qपटना: तेज प्रताप का शंखनाद, बाल-बाल बचे रामविलास और सुशील मोदी

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें क्विंट

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें क्विंट
i
Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें क्विंट
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म

सात फेज में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. पहले चरण के लिए गुरुवार 11 अप्रैल को बिहार के 4 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

जानकारी के मुताबिक फर्स्ट फेज के लिए कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है. मतदाताओं को चुनाव परिणाम 23 मई को सुनना है.

फेज वन में 70,37,966 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 36,83,885 पुरुष और 33,53,809 महिलाएं हैं, जबकि थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 272 है.

(सोर्स: आईएएनएस)

खराब मौसम से रामविलास और सुशील मोदी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

तेज आंधी-तूफान के कारण केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के उपमुख्यंत्री सुशील मोदी के हेलीकॉप्टर को जमीन पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. प्राप्त सूचना के मुताबिक दोनों नेता चुनाव प्रचार के लिए गया जिले के बेलागंज जा रहे थे.

इसी दौरान मौसम अचानक खराब हो गया, जिसके कारण उनके हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में जमीन पर उतरना पड़ा.

कल पहले दौर के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. इसी सिलसिले में सभी दलों के नेता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. इस घटना में दोनों नेता पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

(सोर्स: आईएएनएस)

बागी तेज प्रताप का शंखनाद, करेंगे अपने पसंद के उम्मीदवार के लिए प्रचार

राष्ट्रीय जनता दल में पारिवारिक कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने पसंद के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने का शंखनाद किया है. व्यक्तिगत शादी-शुदा जिंदगी से परेशान तेज प्रताप ने इससे पहले अपनी अलग पार्टी बनने की भी घोषणा की थी. इनके परिवार के लोग उन्हें मनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर से अपने बागी तेवरों का संकेत देते हुए एलान किया कि आगामी चुनाव में इस बार वो जहानाबाद और शिवहर सीट से अपने पसंद के कैंडिडेट के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

(सोर्स: प्रभात खबर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गया में राहुल गांधी ने जीतन मांझी के लिए किया प्रचार

महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तान आवामी मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से वोट करने की अपील की.

गया में आयोजित महागठबंधन की जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जबरदस्त निशाना साधा. उन्होंने पीएम को खुलेआम भ्रष्टाचार पर बहस करने की चुनौती भी दे डाली.

गया लोकसभा सीट के लिए पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. इस सीट पर जीतन मांझी और जेडीयू उम्मीदवार विजय कुमार मांझी से है. 2014 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के हरी मांझी विजयी हुए थे.

(सोर्स: प्रभात खबर)

सीबीआई ने लालू की जमानत का किया विरोध

चारा घोटाले में जेल में बंद लालू यादव के जमानत याचिका का उच्चतम न्यायालय में सीबीआई ने जोरदार विरोध किया. मंगलवार को हुई इस सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने कहा कि लालू अपनी जमानत का इस्तेमाल राजनीतिक गतिविधियों के लिए कर सकते हैं. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. इस मामले में आज सुनवाई जारी रहेगी.

सीबीआई ने उनकी जमानत का विरोध करते हुए कहा कि लालू खराब स्वस्थ्य के कारण पिछले 8 महीने से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती हैं, अचानक वो इतने स्वस्थ हो गए हैं की उन्हें जमानत चाहिए.

लालू प्रसाद यादव इस समय रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद हैं. लालू यादव को 900 करोड़ के चारा घोटाले में दोषी ठहराया जा चुका है.

(सोर्स: आज तक)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT