Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रेम सिंह तमांग: सरकारी टीचर से दो बार सिक्किम के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर

प्रेम सिंह तमांग: सरकारी टीचर से दो बार सिक्किम के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर

सिक्किम को इतनी प्रचंड बहुमत दिलाने वाले प्रेम सिंह तमांग है कौन? आइये जानते हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रेम सिंह तमांग: सरकारी टीचर से दो बार सीएम बनने तक का सफर</p></div>
i

प्रेम सिंह तमांग: सरकारी टीचर से दो बार सीएम बनने तक का सफर

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

सिक्किम (Sikkim) में 2 जून, रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. प्रेम सिंह तमांग की नेतृत्व वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीट जीत कर इतिहास रच दिया. इस बड़ी जीत के साथ ही पार्टी ने सत्ता हासिल की. सिक्किम के मुख्यमंत्री और एसकेएम अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने दो सीटों - रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग - पर भारी अंतर से जीत हासिल की है. सिक्किम को इतनी प्रचंड बहुमत दिलाने वाले तमांग है कौन? आइये जानते हैं...

शिक्षक की नौकरी छोड़ SDF से जुड़े

56 वर्षीय प्रेम सिंह तमांग को एक कुशल संगठनकर्ता, प्रशासक और तेजतर्रार राजनीतिज्ञ माना जाता है. उनका जन्म 5 फरवरी, 1968 को कालू सिंह तमांग और धन माया तमांग के घर हुआ था. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वे 1990 में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक बन गए. तीन साल बाद, तमांग ने अपनी नौकरी छोड़ दी. 1994 में, उन्होंने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) की सह-स्थापना की.

तमांग लगभग 20 वर्षों तक एसडीएफ से जुड़े रहे लेकिन फिर पार्टी से मतभेद के कारण उन्होंने राजनीति में अकेले ही रास्ता अपनाया. इन दो दशकों में तमांग 15 सालों तक मंत्री के पद पर रहे. फिर 2013 में उन्होंने अपनी पार्टी - सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को गठित किया.

2014 में पार्टी ने लड़ा पहला विधानसभा चुनाव

2014 में पार्टी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ा जिसकी शुरुआत अच्छी हुई. SKM ने 10 सीटें जीती थीं. लेकिन अमूमन सभी नेताओं के तरह तमांग के पोशाक पर भी भ्रष्टाचार की छींटे हैं. इन्हीं सालों में भ्रष्टाचार के एक मामले में तमांग दोषी करार दिए गया. उन्हें एक साल की जेल की सजा काटनी पड़ी. दोषी ठहराए जाने के बाद, उन्हें सिक्किम विधानसभा से अपर बर्टुक सीट से विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया. तमांग 2017 में जेल से रिहा हुए और फिर राजनीति में अपनी बढ़त को लगातार बरकरार रखा.

प्रेम सिंह तमांग

फोटो: SKM/ Instagram

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2019 विधानसभा चुनाव में SDF प्रमुख को दी शिकस्त

2019 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने फिर से अपना दांव खेला और 17 सीटें जीतकर राज्य में पहली दफा अपनी सरकार बना ली. तमांग ने इस जीत के साथ SDF प्रमुख पवन कुमार चामलिंग को सत्ता से बाहर कर दिया. हालांकि एसडीएफ ने 15 सीटें जीती थीं, लेकिन पार्टी के दो विधायकों ने दो-दो सीटें जीती थीं और उन्हें एक-एक सीट छोड़नी पड़ी, जिससे विधानसभा में पार्टी की संख्या प्रभावी रूप से 13 हो गई.

चामलिंग को अपने विधायकों के बड़े पैमाने पर दलबदल का सामना भी करना पड़ा, क्योंकि 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, जबकि शेष दो विधायक SKM में शामिल हो गए , जिससे वे विधानसभा में अपनी पार्टी के एकमात्र प्रतिनिधि रह गए.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गंगटोक में राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद जश्न के दौरान.

फोटो: PTI

यहां प्रेम सिंह तमांग ने अपनी शक्ति को और मजबूत किया और अपनी पार्टी के आधार और समर्थन का विस्तार किया. 27 मई, 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पांच महीने बाद, तमांग ने चामलिंग की खाली की गई पोकलोक-कामरंग विधानसभा सीट से उपचुनाव जीता. यह कहना गलत नहीं की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट छोड़ने के पंद्रह साल बाद, उन्होंने चामलिंग की पार्टी को खत्म कर दिया.

हालांकि, एसकेएम प्रमुख ने मतदाताओं के समक्ष अपनी इच्छा भी व्यक्त की है कि वह मुख्यमंत्री के रूप में दो कार्यकाल पूरा करने के बाद सार्वजनिक जीवन में नहीं रहेंगे और पार्टी की बागडोर अगली पंक्ति के नेतृत्व को सौंप देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT