Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: दलित परिवार ने बौद्ध धर्म अपनाया, दुर्गा पूजा के दौरान मारपीट का आरोप

राजस्थान: दलित परिवार ने बौद्ध धर्म अपनाया, दुर्गा पूजा के दौरान मारपीट का आरोप

Rajasthan caste atrocity: पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान में दलित परिवार ने बौद्ध धर्म अपनाया </p></div>
i

राजस्थान में दलित परिवार ने बौद्ध धर्म अपनाया

फोटोः क्विंट

advertisement

राजस्थान के बारां जिले के भूलोन गांव में मारपीट से आहत दलित परिवारों के बौद्ध धर्म अपनाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दलित परिवारों ने राजस्थान के बारां जिले में सवर्ण समाज के लोगों की मारपीट से आहत होकर बौद्ध धर्म अपना लिया. इन लोगों ने अपने घरों से देवी-देवताओं की मूर्तियों और तस्वीरों को बारां की बैथली नदी में भी विसर्जित कर दिया. इससे पहले इन परिवारों ने जुलूस निकाल कर विरोध भी जताया.

धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों का आरोप है कि गांव के सरपंच और अन्य रसूखदारों ने मां दुर्गा की आरती करने पर 5 अक्टूबर को दलित युवकों को पीटा. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई, लेकिन ना तो पुलिस ने कार्रवाई की और न ही गांव वालों ने. आरोपियों में सरपंच प्रतिनिधि राहुल शर्मा और लालचंद लोधा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने बताया कि मारपीट की शिकायत तो मिली है, लेकिन नामजद नहीं किए गए हैं. दूसरी तरफ प्रशासन ने 3 लोगों के बौद्धधर्म अपनाने की जानकारी सामने आना बताया है. इधर इस मामले की जानकारी जयपुर तक पहुंचने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.  

बारां जिला बैरवा महासभा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालमुकंद बैरवा ने बताया कि भूलोन गांव में 5 अक्टूबर को राजेंद्र और रामहेत ऐरवाल ने मां दुर्गा की आरती का आयोजन किया था. दलित समुदाय के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन से आक्रोशित सरपंच प्रतिनिधि राहुल शर्मा और लालचंद लोधा ने इन दोनों के साथ ना केवल मारपीट की, बल्कि गांव से निकल जाने का फरमान सुना दिया. समाज ने राष्ट्रपति से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह पूरा मामला बारां छबड़ा क्षेत्र के भूलोन गांव का है.

इस मामले में लालचंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब परिवार स्थानीय सरपंच के पति के खिलाफ आरोप लगा रहा है. मामले की जांच जारी है और अगर सरपंच के पति के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोई भी व्यक्ति कोई भी धर्म स्वीकार करने के लिए स्वतंत्र है. राजेन्द्र के परिवार के 12 लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया है.
कल्याणमल मीणा, पुलिस अधीक्षक, बारां, राजस्थान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT