Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: मास्क न पहनने-वैक्सीन की डबल डोज न लेने पर 10 हजार का जुर्माना

राजस्थान: मास्क न पहनने-वैक्सीन की डबल डोज न लेने पर 10 हजार का जुर्माना

राजस्थान के पड़ोसी राज्य, हरियाणा और पंजाब भी वैक्सीन को लेकर कुछ इसी तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुंबई में Covid-19 की रफ्तार 'बेलगाम', 10,860 नए मामले, संक्रमण दर में 34% उछा&nbsp;</p></div>
i

मुंबई में Covid-19 की रफ्तार 'बेलगाम', 10,860 नए मामले, संक्रमण दर में 34% उछा 

फोटो:Twitter

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने कोरोना (Corona) की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सख्त कदम उठाना शुरु कर दिया है. राजस्थान में किसी भी सार्वजनिक समारोह के आयोजन के दौरान कोरोना वैक्सीन की डबल डोज नहीं लगवाने, फेस मास्क नहीं पहनने, नो मास्क नो एंट्री की पालना नहीं करने और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलेगी.

शुक्रवार, 07 जनवरी को सरकार ने इसे लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिना सूचना देने पर समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होने पर भी सरकार ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है.

सरकरी कर्मचारियों के लिए वैक्सीन अनिवार्य

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को 31 जनवरी तक डबल डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया है, इसके बिना कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

राजस्थान के पड़ोसी राज्य, हरियाणा और पंजाब भी वैक्सीन को लेकर कुछ इसी तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं.

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम्युनिटी स्प्रेड जैसी हो गई है. यहां 1 से 6 जनवरी तक की औसत संक्रमण दर 6 फीसदी के भी पार चली गई है. जयपुर में औसत दर 8.03 फीसदी और जोधपुर में यह दर 6.26 फीसदी पर पहुंच गई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

जबकि राज्य में कुल औसत दर अब भी 2.82 फीसदी है. शुक्रवार शाम को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी पॉजिटिव हुए हैं, उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है. उदयपुर आईआईएम में 15 स्टूडेंट पॉजिटिव आए है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के भी 44 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT