ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 17,335 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 17.73%

राष्ट्रीय राजधानी Delhi में COVID-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 39,873 हो गए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे के अंदर COVID-19 के 17,335 नए मामले सामने आए हैं और 9 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 39,873 हो गयी है. चिंताजनक आंकड़ा है कि यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73% तक जा पहुंची है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ोत्तरी के मुकाबले अस्पतालों में मरीजों की भर्ती कम

इससे पहले आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में आज 17,000 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किये जायेंगे. सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा था कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17 प्रतिशत होने की उम्मीद है.

हालांकि दिल्ली में कोरोना के मामलों में स्पाइक के साथ अस्पताल में मरीजों की भर्ती के मुकाबले में कमी है. सतेंद्र जैन ने कहा, "इसे माइल्ड कहें, यह कुछ ऐसा है जिसे केवल विशेषज्ञ ही बता सकते हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले कम हैं." हालांकि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 1 जनवरी को 247 से बढ़कर आज 1,390 हो गई है, जो एक हफ्ते में 462 प्रतिशत की बड़ी छलांग है.

कल दिल्ली में कोरोनवायरस के 15,097 मामले दर्ज किए गए थे. यह 8 मई के बाद से दिल्ली के दैनिक किए जाने वाले मामलो में सबसे ज्यादा है.

दिल्ली में कई कोविड प्रतिबंध लगाए गए हैं क्योंकि मामले लगातार बढ़ रहें है. आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×