advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 36 साल के एक शख्स के पेट से एक, दो नहीं बल्कि पूरे 63 सिक्के निकले हैं. अस्पताल पहुंचे शख्स का जब एक्स-रे किया तो पेट में सिक्कों का ढेर देखकर डॉक्टर्स भी हैरान हो गए. जिसके बाद एंडोस्कोपी के जरिए सिक्के निकाले गए. शख्स मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.
दरअसल, जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी व्यक्ति के पेट में तेज दर्द होने के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों को एक्स-रे में पेट में कुछ दिखाई दिया. मरीज से पूछताछ में पता चला की उसने कुछ सिक्के निगल लिए हैं. हालांकि, मानसिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह यह नहीं बता पाया कि उसने कब ये सिक्के निगले थे.
इस पर विभागीय टीम ने मरीज का बिना ऑपरेशन किए यह सिक्के निकालने का फैसला किया. इसके लिए एंडोस्कोपी प्रोसीजर का इस्तेमाल किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र भार्गव के निर्देशन और डॉ सुनील दाधीच की अगुवाई में उसके पेट से 63 सिक्के सफलतापूर्वक निकाले गए. सिक्के निकालने के लिए विशेष उपकरण Rat tooth forceps और Roth net basket का इस्तेमाल किया गया.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि इलाज के बाद मरीज पूर्णतः स्वस्थ और आरामदायक स्थिति में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)