advertisement
नई बीमारियों के बीच आज हम बात करेंगे एक ऐसे टेस्ट की, जो पहले बुजुर्गों में किया जाने वाला सबसे आम टेस्ट हुआ करता था. बीते कुछ सालों से अब यह टेस्ट नौजवानों को भी कराने की सलाह दी जाती है.
हम बात कर रहे हैं, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट (Lipid Profile Test) की. इस टेस्ट से शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल का पता चलता है. डायबिटीज और मोटापा की तरह ही कोलेस्ट्रॉल भी आजकल बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन चुका है.
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट क्यों जरूरी है? लिपिड प्रोफाइल टेस्ट कराने का नियम क्या है? टेस्ट से किन बीमारियों का पता चलता है? लिपिड प्रोफाइल टेस्ट में बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का क्या मतलब है? ऐसे ही कई जरूरी सवालों के जवाब हम ने पूछे अपने एक्स्पर्ट्स से. आइए जानते हैं.
शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने के लक्षण नजर नहीं आते हैं. ऐसे में नसों में कोलेस्ट्रॉल के लेवल का पता करने के लिए लिपिड प्रोफाइल टेस्ट ही एकमात्र आसान तरीका है.
डॉ संजीव गेरा आगे कहते हैं, "अगर लिपिड प्रोफाइल ज्यादा आता है, तो यह ये दर्शाता है कि कुछ नसें जो हार्ट, ब्रेन या टांग को ब्लड सप्लाई कर रही हैं, हो सकता है कि उनमें कहीं रुकावट (blockage) हो. यहां बता दें कि ऐसा जरुरी नहीं है कि कोलेस्ट्रॉल हाई है, तो पक्का ब्लॉकेज होगी. ब्लॉकेज चेक करने के लिए हम आगे दूसरे टेस्ट कराते हैं. कार्डियोलॉजिस्ट या फिजिशियन के पास भेजते हैं. फिर वो बताते हैं कि आगे किन टेस्टों की जरुरत है, जिससे पता चले कि हाई कोलेस्ट्रॉल का असर क्या पड़ रहा है शरीर के ऊपर".
लिपिड के 4-5 प्रकार होते हैं.
टोटल कोलेस्ट्रॉल (Total cholesterol)
हाई-डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल (HDL)
लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल (LDL)
ट्राइग्लिसराइड्स (Triglyceride)
नॉन एचडीएल कोलेस्ट्रॉल (Non HDL cholesterol)
एक बेसिक लिपिड प्रोफाइल टेस्ट में ये सभी देखा जाता है.
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट का नियम यह है कि टेस्ट से पहले 10-12 घंटे कुछ न खाएं यानी खाली पेट यह टेस्ट कराएं. पानी पीने में कोई हर्ज नहीं है. अच्छा ये होगा कि टेस्ट खाली पेट में सुबह-सुबह कराएं. ऐसा करने से सही वैल्यू का पता चलता है. अगर आप खाना खाने के बाद टेस्ट कराते हैं, तो कई बार ट्राइग्लिसराइड्स (Triglyceride) का वैल्यू फॉल्स हाई यानी कि गलत आ जाता है. ऐसे में टेस्ट दोबारा कराना पड़ता है.
टेस्ट से 10-12 घंटे पहले कुछ न खाएं
सुबह-सुबह खाली पेट टेस्ट करना अच्छा
टेस्ट से पहले पानी पीने की मनाही नहीं लेकिन चाय या कॉफी न पीयें
लिपिड, फैट जैसा पदार्थ है, जो हमारे शरीर के लिए ऊर्जा का स्रोत है. यह ब्लड और टिश्यूज में जमा होता है और हमारे शरीर की सही कार्य प्रणाली के लिए बेहद जरूरी भी होता है.
वहीं अगर हमारे शरीर में लिपिड का लेवल हाई हो जाए तो, स्ट्रोक, दिल का दौरा या कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियों का रिस्क बढ़ा भी सकता है.
लिपिड प्रोफाइल टेस्ट की सामान्य रेंज हैः
टोटल कोलेस्ट्रॉल का नॉर्मल रेंज- 200 mg/dL से कम
HDL का नॉर्मल रेंज- 40 mg/dL से ऊपर
LDL का नॉर्मल रेंज- 100 mg/dL से नीचे
ट्राइग्लिसराइड्स (Triglyceride) का नॉर्मल रेंज- 10 से 150 mg/dL के बीच
हाई कोलेस्ट्रॉल शरीर के लगभग सभी भागों को नुकसान पहुंचता है.
हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक की आशंका को कई गुना बढ़ा देता है
शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने पर वह आर्टरीज में जमा होने लगता है, जो ब्लॉकेज का कारण बनता है. इससे ब्लड फ्लो में बाधा आती है. इसका असर दिल, दिमाग, किडनी और शरीर के निचले भाग पर भी पड़ता है.
हाई कोलेस्ट्रॉल से आंखों पर बुरा असर पड़ता है क्योंकि कोलेस्ट्रॉल के अधिक मात्रा में जमा होने से आंखों की ओर होने वाले ब्लड फ्लो में रुकावट आती है.
डॉ विवेका कुमार के अनुसार कुछ लोगों में जेनेटिक कारणों की वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ रहता है.
किसी के परिवार में अगर हाई कोलेस्ट्रॉल की शिकायत है, तो उन्हें 30 साल की उम्र के बाद टेस्ट करा लेना चाहिए और यदि ऐसी कोई समस्या नहीं है, तो 40 साल की उम्र के बाद लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करा लेना चाहिए. फिर अगर टेस्ट रिजल्ट नॉर्मल रहता है, तो 5 साल में एक बार करा लेना चाहिए और यदि नॉर्मल नहीं रहता है, तो डॉक्टर की सलाह लें. वैसे ऐसे लोग कम से कम साल में एक बार टेस्ट जरूर कराएं. जिन लोगों को पहले से हार्ट की बीमारी है, उनको छह महीने में एक बार जरूर करना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Jul 2022,06:55 PM IST