Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019REET Exam:तीन दिन में होगी रीट की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन जारी

REET Exam:तीन दिन में होगी रीट की परीक्षा, रजिस्ट्रेशन जारी

REET 2022 के लिए सोमवार से आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है जो कि 18 मई तक जारी रहेगी

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>दो नहीं तीन दिन में होगी रीट की परीक्षा</p></div>
i

दो नहीं तीन दिन में होगी रीट की परीक्षा

फोटोः क्विंट

advertisement

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित की जा रही REET 2022 परीक्षा अब दो के स्थान पर तीन दिन में हो सकती है. बोर्ड की ओर से 23 और 24 जुलाई को यह परीक्षा आयोजित की जानी है. लेकिन अब रीट परीक्षा 25 जुलाई को तीसरे दिन भी हो सकती है. आवेदकों की संख्या और विश्ववसनीय परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता को देखते हुए बोर्ड ने रीट की परीक्षा के लिए एक अतिरिक्त दिन और तय कर लिया है.

REET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

जानकारी के मुताबिक, रीट 2022 के लिए सोमवार से आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है जो कि 18 मई तक जारी रहेगी. रीट 2021 के अनुभव को देखते हुए बोर्ड की ओर से आगामी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालयों पर ही सेंटर बनाया जाना तय किया गया है.

ऐसे करें आवदेन

लेवल-1 और लेवल-2 के नए कैंडिडेट के लिए फीस 550 रुपए निर्धारित की गई है. दोनों स्तर के नए आवेदकों के लिए 750 रुपए और लेवल-2 में पहले शामिल हुए कैंडिडेट के लिए फीस 200 रुपए है. परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 जुलाई तक जारी किया जाना प्रस्तावित है.

REET 2021 के लेवल-2 में सम्मिलित हुए आवेदकों को REET 2022 का आवेदन भरते समय सबसे पहले रीट 2021 का पुराना आवेदन या नए आवेदन में से एक चुनना होगा.

साल 2021 के पुराने आवेदन का चयन कर अभ्यर्थी अपने साल 2021 के आवेदन का क्रमांक, रोल नंबर एवं जन्म दिनांक इंटर करने पर नया आवेदन खुल जाएगा. जिसमें साल 2021 में आवेदक द्वारा भरे गये नाम, पिता / पति, लिंग, वैवाहिक स्थिति एवं जन्म दिनांक (जिनमें संशोधन संभव नहीं होगा) के अतिरिक्त समस्त सूचनाएं आवेदक द्वारा भरी जा सकेगी.

यहां करें आवेदन

कैंडिडेट्स http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक reetraj2022 पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन ही भरे जाएंगे. रजिस्ट्रेशन से जुड़े निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ऐसा होगा प्रश्न पत्र

लेवल-1 परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पांच खंडों में विभक्त होगा. इसके प्रत्येक खंड में 30 प्रश्न (कुल 150 प्रश्न) होंगे. जबकि लेवल-2 परीक्षा का प्रश्न पत्र चार खंडों में ही विभक्त होगा, जिनमें कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी. दोनों स्तर की परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रथम खंड में 30 प्रश्न होंगे, जो अनिवार्य रूप से करने हैं. दूसरे और तीसरे सेक्शन में भाषा के वैकल्पिक खंड होंगे, जिसमें 30-30 प्रश्न होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT