Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर: इन टॉप 10 वॉन्टेड आतंकियों की तलाश शुरू, पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर: इन टॉप 10 वॉन्टेड आतंकियों की तलाश शुरू, पूरी लिस्ट

रियाज नाइकू को हाल ही में किया गया था ढेर

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
रियाज नाइकू को हाल ही में किया गया था ढेर
i
रियाज नाइकू को हाल ही में किया गया था ढेर
(फोटोः IANS)

advertisement

भारतीय सुरक्षा बलों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सक्रिय शीर्ष 10 सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की अगली लहर को बेअसर करने के लिए नए अभियान शुरू किए हैं.

सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) से जुड़े हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों का उद्देश्य सभी सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को नेस्तनाबूद करना और उन्हें नाकाम करने के लिए जवाबी हमले शुरू करना है.

रियाज नाइकू को हाल ही में किया गया था ढेर

इन टॉप 10 आतंकवादियों को पाकिस्तान की खुफिया इकाई आईएसआई की मदद से संचालित आतंकी शिविरों में प्रशिक्षित किया गया था. कश्मीरी युवाओं को भर्ती करने और आतंकी हमले करने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से पहले वे हथियारों से अच्छी तरह से लैस थे.

शीर्ष आतंकवादियों की पहचान करने के लिए सुरक्षाबलों का यह अभियान कश्मीर के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक और आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नाइकू के जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान मारे जाने के बाद शुरू हुआ है.

32 वर्षीय नाइकू के सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम था और कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन की कमान संभालने के बाद वह भारत के लिए एक अहम निशाना था.

ये हैं वो टॉप 10 आतंकी

सुरक्षा बलों के अनुसार, हिजबुल मुजाहिदीन के नवनियुक्त प्रमुख सैफुल्ला मीर उर्फ गाजी हैदर उर्फ डॉक्टर साहब वांछित लिस्ट में शीर्ष पर हैं. वह अक्टूबर, 2014 में हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था और पुलवामा के मलंगपोरा का रहने वाला है. उसे नाइकू ने गाजी हैदर नाम दिया था.

लिस्ट में दूसरे स्थान पर मोहम्मद अशरफ खान उर्फ अशरफ मौलवी उर्फ मंसूर-उल-इस्लाम है. वह 9 सितंबर, 2016 को हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल हुआ और तब से घाटी में सक्रिय है. लिस्ट में तीसरे स्थान पर जनैद सेहराई है और यह भी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा है. इसके बाद मोहम्मद अब्बास शेख है जो तुराबी मौलवी के रूप में जाना जाता है और 3 मार्च 2015 से सक्रिय है. यह भी हिजबुल सदस्य है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लिस्ट में पांचवें स्थान पर जाहिद जरगर है और यह जेईएम का हिस्सा है. यह 2014 के अंत से सक्रिय है और पिछले कुछ महीनों से भूमिगत हो गया है. लिस्ट में छठे स्थान पर शकूर है, जो लश्कर का सदस्य है और 2015 से सक्रिय है.

लिस्ट में सातवें स्थान पर जेईएम सदस्य फैसल है और फैसल भाई के रूप में जाना जाता है और 2015 से सक्रिय है. आठवें स्थान पर हिजबुल का सदस्य शिराज अल लोन है. वह मौलवी साब के रूप में जाना जाता है. वह 30 सितंबर, 2016 को आतंकी संगठन में शामिल हो गया था.

जेईएम सदस्य सलीम पारे नौवें स्थान पर है. लश्कर का ओवैस मलिक वांछित लिस्ट में अंतिम स्थान पर हैं. ये आतंकवादी शीर्ष श्रेणी में हैं और उत्तर और दक्षिण कश्मीर में सक्रिय हैं.

(इनपुट- IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 May 2020,07:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT