Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sonam Wangchuk लद्दाख की -40 डिग्री वाली खतरनाक ठंड में क्यों करने जा रहे अनशन?

Sonam Wangchuk लद्दाख की -40 डिग्री वाली खतरनाक ठंड में क्यों करने जा रहे अनशन?

Ladakh Sixth Schedule Demand: ''लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल नहीं किया गया तो ग्लेशियरों को खतरा, देश को खतरा''

मोहन कुमार
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ladakh को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग और रुकावटें</p></div>
i

Ladakh को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग और रुकावटें

फोटो: (Sonam Wangchuk के वीडियो का स्क्रीन ग्रैब)

advertisement

लद्दाख को छठी अनुसूची (Ladakh Sixth Schedule) में शामिल करने की मांग तेज हो गई है. लगातार चल रहे आंदोलन के बीच सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने एक वीडियो जारी कर केंद्र सरकार से इसे लागू करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोग असमंजस में है कि सरकार की ओर से आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक छठी अनुसूची को क्यों शामिल नहीं किया गया? उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से इस मुद्दे के जल्द समाधान की मांग की है. साथ ही ऐलान किया है कि वो 26 जनवरी से 5 दिन के अनशन पर बैठने जा रहे हैं वो भी -40 डिग्री तापमान के बीच. उन्होंने कहा है कि अगर बच गए तो फिर मिलेंगे नहीं तो अलविदा...

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोनम वांगचुक ने क्या कहा?

सोनम वांगचुक ने अपने वीडियो में कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से लद्दाख दुनिया में बहुत महत्तवपूर्ण स्थान रखता है. लद्दाख और हिमालय, उत्तरी और दक्षिणी ध्रूव के बाद दुनिया का तीसरा ध्रुव भी माना जाता है. लेकिन केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने के तीन साल बाद भी लद्दाख की हालत अच्छी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि,

"यहां के लोगों को विश्वास था कि सरकार उन्हें संरक्षण देगी. और सरकार ने शुरु-शुरू में यह आश्वासन भी दिया. गृह मंत्रालय, कानून मंत्रालय या फिर जनजातीय मंत्रालय, हर जगह से खबरें आईं कि लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल किया जाएगा. लेकिन महीने बीत जाने के बाद भी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई."

इस मामले को लेकर साल 2019 में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोनम वांगचुक को पत्र लिखकर भरोसा दिलाया था कि लद्दाख की विरासत को संरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पत्र

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

क्यों उठी छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग?

साल 2019 में अनुच्छेद 370 की खत्म होने के बाद लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था. लेकिन लद्दाख में विधानसभा के गठन का प्रावधान नहीं किया गया. जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के पहले लद्दाख से 4 विधायक जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन 2019 से लद्दाख का प्रशासन नौकरशाहों के हाथों में ही रहा है.

जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर लद्दाख में भी अधिवास (Domicile) नियमों में बदलाव की आशंका बनी हुई है. यही कारण है कि अब लद्दाख के लोग यहां की विशेष संस्कृति, भूमि अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए इसे छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने भी स्थानीय आबादी की भूमि, रोजगार और सांस्कृतिक की रक्षा के लिए इस क्षेत्र को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई थी.

लद्दाख में दो हिल काउंसिल हैं. एक लेह और दूसरा कारगिल में हैं, लेकिन इनमें से कोई भी छठी अनुसूची के तहत नहीं है. उनकी शक्तियां कुछ स्थानीय करों जैसे कि पार्किंग शुल्क और केंद्र द्वारा निहित भूमि के आवंटन और उपयोग के संग्रह तक सीमित हैं.

BJP ने किया था छठी अनुसूची का वादा

सोनम वांगचुक ने अपने वीडियो में बताया कि बीजेपी ने 2020 लद्दाख हिल काउंसिल चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में छठी अनुसूची को शामिल किया था. इसके साथ ही 2019 लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के पहले तीन वादों में इसे शामिल किया गया था.

"बीजेपी सरकार ने खुद वादा किया लोगों से एक बार नहीं दो बार कि हम आपको छठी अनुसूची देंगे. आप हमें चुनाव जीतने का अवसर दीजिए. वो तो लद्दाख ने दिया, बल्कि मैंने खुद अपना मत बीजेपी को दिया. मगर चुनाव के बाद कोई बुलावा नहीं आया सरकार की तरफ से. बाद में जब बुलावा आया भी तो नेताओं को बताया गया कि छठी अनुसूची पर आप बात न करें."
सोनम वांगचुक, सामाजिक कार्यकर्ता

छठी अनुसूची क्या है?

1949 में संविधान सभा द्वारा पारित छठी अनुसूची, स्वायत्त क्षेत्रीय परिषद और स्वायत्त जिला परिषदों के माध्यम से आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा का प्रावधान करती है. यह विशेष प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 244 (2) और अनुच्छेद 275 (1) के तहत किया गया है. राज्यपाल को स्वायत्त जिलों को गठित करने और पुनर्गठित करने का अधिकार है.

‘स्वायत्त जिला परिषदों’ (ADCs)  में पांच साल के लिए अधिकतम 30 सदस्य होते हैं. ADCs जल-जंगल-जमीन, ग्राम परिषदों, स्वास्थ्य, स्थानीय परंपरा-विरासत, विवाह-तलाक सहित सामाजिक रीति-रिवाज से जुड़े नियम-कानून बना सकते हैं.

क्या लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल किया जा सकता है?

सितंबर 2019 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लद्दाख को छठी अनुसूची के तहत शामिल करने की सिफारिश यह देखते हुए की थी कि नया केंद्र शासित प्रदेश मुख्य रूप से आदिवासी बाहुल्य (97% से अधिक) था और इसकी विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता थी.

लेकिन लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करना मुश्किल है. क्योंकि संविधान में स्पष्ट है कि, छठी अनुसूची पूर्वोत्तर के लिए है. देश के बाकी हिस्सों में आदिवासी क्षेत्रों के लिए पांचवीं अनुसूची है. हालांकि, सरकार चाहे तो संविधान में संशोधन के लिए एक विधेयक ला सकती है.

बता दें कि, छठी अनुसूची में पूर्वोत्तर के चार राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित विशेष प्रावधान हैं. यहां तक कि मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में मुख्य रूप से आदिवासी आबादी होने के बावजूद उन्हें छठी अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है.

सरकार का क्या रुख है?

जनवरी 2022 में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के नेतृत्व में "लद्दाख की भाषा, लद्दाख की संस्कृति और लद्दाख में भूमि के संरक्षण से संबंधित मुद्दों" को लेकर एक कमेटी का गठन किया था.

जुलाई में रेड्डी ने कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस (KDA) के प्रतिनिधियों से वादा किया था कि कारगिल के प्रतिनिधियों को समिति में शामिल किया जाएगा.

अगस्त में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कारगिल और लेह के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया था कि सरकार उनकी चिंताओं पर गौर करने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन तब से लेकर अबतक ज्यादा कुछ नहीं हुआ है.

सोनम वांगचुक कहते हैं कि लद्दाख के लोगों का मानना है कि ये बात शायद पीएम मोदी या अमित शाह जी तक नहीं पहुंची होगी. मगर ब्यूरोक्रेसी के निचले स्तर पर औद्योगिक शक्तियों का असर आने लगा है. वो नहीं चाहते कि लद्दाख के वादियों को, पहाड़ों को उनके शोषण से वंचित रखा जाए. वो तो ये चाहते हैं कि यहां की हर घाटी में खनन हो, उद्योग लगे. और लद्दाख के लोगों को इसी बात का डर है. क्योंकि ऐसा ही चीन ने तिब्बत में किया है.

सोनम वांगचुक ने किया अनशन का ऐलान

सोनम वांगचुक बतातें हैं कि लद्दाख के कई गांव जल संकट से जूझ रहे हैं. यहां के लोग पानी की कमी की वजह से गांव छोड़ने को मजबूर हैं. अब आप सोचिए अगर यहां सैकड़ों उद्योग लगें, माइनिंग हो तो उसकी धूल और धुएं से हमारे ग्लेशियर तो जल्द ही खत्म हो जाएंगे. और यही तो यहां की जीवन रेखा है. वो आगे कहते हैं कि,

"लद्दाख और हिमालय के संरक्षण में ही भारत की सुरक्षा है."

लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोनम वांगचुक ने 5 दिवसीय अनशन का ऐलान किया है. ये अनशन 26 जनवरी से शुरू होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2023,01:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT