advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. सबसे अधिक वोटिंग सहारनपुर सीट पर देखने को मिली, जहां 70.68 फीसदी मतदान होने की सूचना है. सबसे कम वोटिंग दिल्ली से सटे गजियाबाद में होने की खबर है, जहां सिर्फ 57.60 फीसदी मतदान हुआ.
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें भी मिली और इसके कारण मतदान भी प्रभावित रहा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकेटश्वर लू ने वोटिंग समाप्त होने के बाद पत्रकारों को सीटों के मुताबिक हुई अंतिम वोटिंग की जानकारी दी. लू ने बताया कि सहारनपुर में 70.68 %, कैराना में 62.10 %, मुजफ्फरनगर में 66.66 %, बिजनौर में 65.40 %, मेरठ में 63 %, बागपत 63.90 %, गाजियाबाद में 57.60 %, गौतमबुद्ध नगर में 60.15 % मतदान हुआ है.
यूपी के अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन भर दिया. स्मृति इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दे रही हैं.
ईरानी ने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी आरएम मिश्रा के समक्ष दाखिल किए. परचा दाखिल करने पहुंची ईरानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहले रोडशो किया. रोडशो में अमेठी के विधायकों के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी और मोती सिंह मौजूद थे.
रोड शो से पहले श्रीमती ईरानी ने अपने पति जुबिन ईरानी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. रोडशो के रास्ते में जगह जगह बड़े पोस्टर लगे थे, जिन पर लिखा था 'अबकी बार अमेठी हमार' और 'फिर एक बार, मोदी सरकार'.
यूपीए की अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराजेय नहीं है.
नामांकन दाखिल करने से पहले सोनिया गांधी ने पूजा-अर्चना भी की.
सोनिया के साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बेटी प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बच्चे भी मौजूद थे. उन्होंने रोडशो से पहले कांग्रेस कार्यालय में हवन किया.
सोनिया गांधी के रोडशो में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सोनिया गांधी पांचवीं बार रायबरेली से जीतकर लोकसभा में जाने की तैयारी में हैं. इसके पहले वह यहां से 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुकी हैं.
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. जिले के इस्लामिया इंटर कॉलेज में अखिलेश ने पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक दोनों को निशाने पर रखा.
केंद्र सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सफाई को लेकर पीएम ने झाड़ू लगाई मगर बरेली का कूड़ा खत्म नहीं हुआ.
स्मार्ट सिटी योजना पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बरेली भी स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल है, मगर यहां की सड़कों पर भैंस चलती है. अखिलेश ने बीजेपी के बरेली से सांसद गंगवार पर भी हमला बोला और कहा कि वो भूल गए हैं की देश बाबा साहब के संविधान से चलता है न कि आरएसएस के संविधान से.
चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीएसपी प्रमुख मायावती को नोटिस थमाया है और उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है. दोनों नेताओं को शुक्रवार शाम तक जवाब देने का समय दिया गया है.
चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को मेरठ में भाषण के दौरान अली-बजरंग बली को लेकर दिए गए बयान पर और मायावती को देवबंद की रैली में मुस्लिम मतदाताओं से की गई अपील को लेकर नोटिस थमाया है.
योगी ने मायावती के मुलिम वोटरों की अपील का जवाब देते हुए मेरठ की जनसभा में कहा था कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)