advertisement
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष से है.
इसके अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नगालैंड लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां- कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी-पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है. इन उपचुनावों के वोटों की गिनती 31 मई को होगी.
ये भी पढ़ें- उपचुनावः कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया. करीब 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली और हरियाणा के पलवल के बीच यातायात का समय चार घंटे से कम होकर 72 मिनट हो जाएगा.
एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब तक उनके चार साल के शासन में सबसे ज्यादा ध्यान बुनियादी ढांचे पर दिया गया, जिससे समाज के हर तबके का विकास हो सके. उन्होंने कहा, "देश के आधुनिक बुनियादी ढांचे के सभी 1.25 करोड़ लोगों के जीवन में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका है."
इससे पहले मोदी ने 8.36 किमी के 14 लेन वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. यह 841.50 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह निजामुद्दीन से शुरू होकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सीमा तक जाता है.
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है और गर्मी ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक यानी 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बीते दस सालों में मई इतना गर्म कभी नहीं रहा.
लखनऊ के अलावा राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया. इलाहाबाद 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा. झांसी, आगरा, उरई में भी पारा 46 डिग्री सेल्सियस पार गया. सुल्तानपुर में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के अधिकतर शहर लू की चपेट में हैं.
बागपत जिले के बड़ौत नगर में गन्ना बकाए को लेकर ‘धरना' पर बैठे एक किसान की मौत के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. किसान उदयवीर सिंह ‘किसान संघर्ष मोर्चा' के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यह धरना 21 मई से बड़ौत सब डिविजन में जारी है. अधिकारियों ने बताया कि सिंह की शुक्रवार को मौत हो गयी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनके परिवार को 12 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.
कांग्रेस ने घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जबकि उनकी रैली की जगह से थोड़ी ही दूर पर एक किसान की मौत हो गई.
कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘अपनी सरकार की नाकामियों को उपलब्धियों के रूप में पेश करने का प्रयास है. एक किसान की, बहुत दूर नहीं. गन्ना बकाए के भुगतान के लिए धरना देते हुए मौत हो गयी. प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला. वह उस किसान के घर जाने का समय निकाल सकते थे.'' उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 14 दिनों के भीतर गन्ना के सभी बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन ‘‘वर्तमान में, 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया लंबित है.''
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कानपुर और मथुरा से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन और गांजा बरामद किया है. स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कानपुर से गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 1.6 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा बरामद की.
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एसटीएफ को आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बिहार, असम और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थीं. वहीं मथुरा जिले में पुलिस ने 385 ग्राम कोकीन बरामद करके चार लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक, बरामद कोकीन की कीमत दो करोड़ रुपए है.
(इनपुटः PTI और IANS)
ये भी पढ़ें-Qपटनाः तेजस्वी ने नीतीश पर किया कटाक्ष, जोकीहाट में वोटिंग आज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)