ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः तेजस्वी ने नीतीश पर किया कटाक्ष, जोकीहाट में वोटिंग आज

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2019 में राज्य की सभी 40 सीटें जीतने का NDA का दावा

बीजेपी नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के जीत का सिलसिला अगले आम चुनावों में भी नहीं थमेगा और एनडीए बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा. केंद्र में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने सत्तारूढ़ एनडीए के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के प्रयास को नकारा.

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “थके हुए और जनता द्वारा खारिज कि‍ए लोग नरेंद्र मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते.”

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन बनाने की विपक्षी पार्टियों की कोशिश की खिल्ली उड़ाई. उधर, बेंगलुरू में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में मिले खंडित जनादेश के बाद जिस तरह का घटनाक्रम सामने आया, वह 2019 चुनावों का पूर्वाभ्यास हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोकीहाट उपचुनाव के लिए वोटिंग आज

अररिया जिले की जोकीहाट समेत देश की विधानसभा की 10 सीटों और लोकसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग है.

इस सीट से अब तक 9 बार सिर्फ एक परिवार का कब्जा रहा है. पांच बार तस्लीमुद्दीन और चार बार उनके बेटे सरफराज ने जीत हासिल की. अररिया लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद सरफराज ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब यहां उपचुनाव कराया जा रहा है.

इस उपचुनाव में सरफराज के भाई और तस्लीमुद्दीन के छोटे बेटे शाहनवाज आरजेडी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन उपचुनावों के वोटों की गिनती 31 मई को होगी.

तेजस्वी का ताना, चाचा नीतीश ने फिर लिया यू-टर्न

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने नोटबंदी का समर्थन किया था. लेकिन वही अब उस पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द ही वह नोटबंदी को भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार देंगे.

नीतीश कुमार ने नोटबंदी के कदम से आम जनता को कोई फायदा न होने को लेकर सवाल उठाया था. साथ ही बैंकों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने कथित रूप से अमीर व्यक्तियों की उनके पैसे बदलने में मदद की. इसके एक दिन बाद तेजस्वी का यह बयान आया है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा-"हमारे प्यारे नीतीश चाचा ने एक और यू-टर्न ले लिया है."

” नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन किया था, लेकिन अब वह सवाल उठा रहे हैं. वह मुद्दे, आम लोगों की मुश्किलों और मांगों को समझने में हमेशा सालों पीछे रहे हैं. चौंकिएगा मत, अगर वह नोटबंदी को भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दे दें.”
तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार ने शनिवार को नोटबंदी के फायदों पर सवाल उठाकर न केवल अपने सहयोगी बीजेपी नेताओं को चौंका दिया, बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं को भी हैरत में डाल दिया.

(इनपुटः PTI और IANS)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 जून को आ सकता है इंटर रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2018 का रिजल्ट 6 जून को जारी होने की उम्मीद है. ऐसा होने से छात्रों को थोड़ी राहत तो मिली है. लेकिन इसके बावजूद छात्रों की परेशानियां कम नहीं होंगी. एक तरफ जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों के पास काफी कम समय रहेगा वहीं जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक में शामिल नहीं होने की भी चिंता सता रही है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 7 जून तक ही आवेदन करने की तिथि है. बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्ट ठीक इसके एक दिन पहले आएगा. ऐसे में छात्रों को डीयू के लिए आवेदन करने के लिए महज कुछ घंटे ही बचेंगे. इंटर में 13 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है. रिजल्ट इस बार केवल बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.

(सोर्सः हिन्दुस्तान)

ये भी पढ़ें-Qलखनऊः कैराना-नुरपूर में वोटिंग, UP को दो एक्सप्रेसवे की सौगात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×