- कैराना में शाम 4 बजे तक 43 फीसदी वोटिंग
- पालघर में शाम 5 बजे तक 40.37 फीसदी वोटिंग
- शहकोट विधानसभा सीट, पंजाब में 5 बजे तक 69% वोटिंग
- मेहेशतला विधानसभा सीट, प बंगाल में 5 बजे तक 70% वोटिंग
- नूरपुर विधानसभा सीट, यूपी में 5 बजे तक 57 फीसदी वोटिंग
- लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
- उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया, पालघर और नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव
- वीवीपीएटी- ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद भंडारा-गोंदिया के 35 बूथ में वोटिंग रद्द कर दिया गया है
- 31 मई को होगी इन उपचुनावों के वोटों की गिनती
कुछ बूथों पर दोबारा हो वोटिंग: रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कई विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक के बाद कुछ बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग रखी. रामगोपाल यादव ने कहा कि जिस-जिस बूथ पर 1 से 1.5 घंटे तक का वक्त बर्बाद हुआ है वहां दोबारा पोलिंग कराई जाए वहीं जहां थोड़ा समय बेकार हुआ है वहां वोटिंग का समय बढ़ाया जाए.
VVPAT मशीनों में थी दिक्कत, EVM में नहीं: डीएम, शामली
EVM फेल होने की शिकायत पर जवाब देते हुए शामली के डीएम विक्रम सिंह ने कहा कि दिक्कत VVPAT मशीन में थी, ईवीएम में नहीं. डीएम ने कहा कि अब दिक्कत दूर कर ली गई है, कुछ बूथों पर मशीनों को बदल दिया गया है.
महाराष्ट्र उपचुनाव : भंडारा-गोंदिया में 35 मतदाता केंद्रों पर चुनाव रद्द
VVPAT- EVM में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 35 पोलिंग बूथों पर वोटिंग स्थगित कर दी गई. भंडारा-गोंदिया में निर्वाचन आयोग के अधिकारी अनंत वालास्कर ने पत्रकारों को बताया कि पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद पांच घंटे के भीतर ही 64 मतदाता केंद्रों से ईवीएम-वीवीपीएट में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली.
उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने कुछ ईवीएम-वीवीपीएटी की मरम्मत कर दी और कुछ स्थानों पर अतिरिक्त मशीन मुहैया कराई गई, लेकिन कम से कम 35 पोलिंग बूथों पर किसी अन्य दिन चुनाव कराए जाएंगे."
अधिकारी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव रद्द होने की अफवाह का खंडन किया और कहा कि अन्य क्षेत्रों में मतदान सामान्य रूप से हो रहा है.
दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
- कर्नाटक: आरआर नगर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी वोटिंग
- पंजाब के शाहकोट में दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी वोटिंग
- महाराष्ट्र के पालघर में दोपहर 1 बजे तक 19.25 फीसदी वोटिंग
- मेघालय उपचुनाव: दोपहर 1 बजे तक 65.35 फीसदी वोटिंग