Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ: बंगले में तोड़फोड़ पर फंसे अखिलेश,गन्ना किसानों की चेतावनी

Q लखनऊ: बंगले में तोड़फोड़ पर फंसे अखिलेश,गन्ना किसानों की चेतावनी

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें फटाफट

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें फटाफट
i
पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी और खास खबरें फटाफट
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

मुख्यमंत्री योगी ने आलमबाग बस अड्डे का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आलमबाग बस अड्डे का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर परिवहन विभाग की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक साल में विभाग ने काफी अच्छा काम किया है.

मंगलवार को आलमबाग बसअड्डे का उद्घाटन करते सीएम योगी आदित्यनाथ(फोटो: PTI)

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत करीब ढाई करोड़ की लागत से बने इस बस अड्डे में एसी वेटिंग हॉल, फ्री ठंडा पीने का पानी, आरामदायक बेंच, सबवे से प्लेटफॉर्म रूट, फूडकोर्ट, एटीएम, बैंक, ऑटोमैटिक एनाउसमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

इस दौरान योगी ने कुंभ 2019 के लिए परिवहन निगम की ओर से विशेष सुविधाएं देने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आलमबाग बस अड्डे की तर्ज पर प्रदेश में 21 और बस अड्डे बनाए जाएंगे.

अखिलेश के बंगले में टूट-फूट पर राज्यपाल ने कहा- जल्द हो कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि अखिलेश यादव के बंगला खाली करने से पहले हुई तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई की जाए. राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि , ''अखिलेश यादव को चार, विक्रमादित्य मार्ग पर आवंटित आवास को खाली किये जाने से पहले उसमें की गई तोड़फोड़ और उसे क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला मीडिया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.''

पत्र में लिखा गया है ''ये एक गंभीर मामला है, यूपी के पूर्व सीएम को आवंटित किए गए आवास राज्य संपत्ति के कोटे में आते हैं. जिनका निर्माण और रख-रखाव लोगों के टैक्स के पैसे से होता है.'' उन्होंने कहा कि राज्य की संपत्ति को नुकसान हुआ है और राज्य सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करे.

कफील के भाई को लखनऊ के केजीएमयू किया गया रेफर

बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामले में आरोपी डॉ कफील खान के भाई को मंगलवार को लखनऊ के केजीएमयू में रेफर किया गया. कफील के भाई काशिफ जमील को रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. उन्हें तीन गोलियां लगी थीं. गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनकी सर्जरी की गयी थी. अस्पताल ने बताया कि काशिफ को लखनऊ के केजीएमयू (किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी) रेफर किया गया है.

कफील के भाई काशिफ जमील(फोटो: Twitter / @ swamv39)

काशिफ पेशे से इंजीनियर हैं और साल भर पहले ही उनका निकाह हुआ है. कफील ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके भाई की सर्जरी में बिना बात के ही देरी की गई. हालांकि गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि जिला अस्पताल ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया था, लेकिन परिवार वाले प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी कराना चाह रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की धमकी

उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना किसानों को बकाये का भुगतान नहीं होने पर एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. बागपत के बड़ौत में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान जल्द नहीं किया जाता है और किसानों की समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है तो फिर उद्योग धंधे भी नहीं चलेंगे.

देश भर में गन्ना किसानों का बकाया बढ़ कर 23,000 करोड़ रुपये हो चुका है (फोटो: pixabay)

उन्होंने कहा कि बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिससे किसान परेशान हैं. इस किसान आंदोलन की रूपरेखा हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होने जा रहे किसान सम्मलेन में तय की जाएगी. दरअसल, बागपत की बड़ौत तहसील में करीब 20 दिन से किसान गन्ने के बकाये मूल्य का भुगतान करने और बिजली के बढ़े दामों के खिलाफ धरने पर बैठे थे. टिकैत ने कहा कि अब किसान भूख हड़ताल नहीं करेगा, बल्कि संघर्ष करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बागपत की मलखपुर चीनी मिल और मोदीनगर मिल भुगतान करने को तैयार नहीं है, इसलिए वहां ताले डालने पड़ेंगे.

दिल्ली - यूपी पुलिस के एक एनकाउंटर में इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एक इनामी बदमाश को मार गिराया गया. इस इंनकाउंटर में मारे गए बदमाश पर एक लाख रुपये का ईनाम था. नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने शाम लगभग 5.30 बजे अपराधी कृष्ण पाल को ग्रेटर नोएडा में घेर लिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एनकाउंटर के बाद पुलिस की टीम ने पाल को दबोच लिया, क्योंकि वो गोली लगने से घायल हो गया था. पाल के अलावा दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए हैं.

घायल पुलिसकर्मियों और अपराधी को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है. पुलिस के अनुसार, पाल पर दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जघन्य अपराध के 20 से ज्यादा मामले हैं.

यह भी पढ़ें: जवाहर लाल नेहरू के भाजपाई ‘आलोचक’ जरा वाजपेयी का ये भाषण पढ़ लें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT