ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट से कहीं ज्‍यादा खूबसूरत है लखनऊ का ये बस अड्डा

201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म हैं

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखनऊ के जिस बस अड्डे का इंतजार जनता पिछले कई सालों से कर रही थी, आखिरकार उसे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनता को सौंप दिया है. इस बस अड्डे के निर्माण का काम अखिलेश के राज में शुरू हुआ था, जिसकी वजह से सपा के कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही बस अड्डे का उद्घाटन कर दिया था.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस बस अड्डे को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है, जहां पर पार्किंग से लेकर थियेटर और पूरे जोन को वाई-फाई से लैस किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म हैं
होटल से थियेटर तक सब कुछ है यहां
(फोटो: क्विंट)

साल 2012 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

सबसे पहले इस बस अड्डे का निर्माण मायावती के मुख्यमंत्री रहते शुरू हुआ था. साल 2012 में अखिलेश यादव ने इस बस अड्डे को नए सिरे से और अत्याधुनिक बनाने की रूपरेखा तैयार की थी.

इस बस टर्मिनल को बनाने में 201 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस बस अड्डे पर 125 कमरों का होटल, शॉपिंग मॉल, मल्टी स्क्रीन सिनेमा हॉल भी बनाया गया है. इतना ही नहीं ये बस अड्डा मेट्रो से भी यात्रियों को जोड़ेगा.
201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म हैं
0

3.6 एकड़ में बना है बस टर्मिनल

ये पहला मौका है, जब किसी बस टर्मिनल को सीधे मेट्रो के साथ जोड़ा गया हो. मेट्रो और टर्मिनल के लिए एक अलग से रास्ता बनाया गया है, जो सीधे बस अड्डे के फर्स्ट फ्लोर से कनेक्ट किया गया है. बसों को लेकर किसी तरह का कोई जाम न लगे, इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है. इसके लिए एक मोबाइल वैन तैनात की गई है, जो बसों को रोड पर खड़ी होने से रोकेगी.

201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म हैं
बसों को लेकर किसी तरह का कोई जाम न लगे इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है
(फोटो: क्विंट)

750 बसें प्रतिदिन होंगी रवाना

बस टर्मिनल से यात्रियों के लिए 750 बसें मिलेंगी, इनमें सब तरह की एसी बस सेवाएं शामिल होंगी. यात्रियों को गोरखपुर, कानपुर, बनारस, इलाहाबाद तक और आगे के जिलों को जाने वाली बसें भी इसी बस टर्मिनल से मिलेंगी.

बैंक से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम

201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म हैं
फूड कोर्ट की भी शानदार व्यवस्था
(फोटो: क्विंट)

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बस अड्डे पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और डॉरमेट्री की भी व्यवस्था की गई है. स्टॉफ के लिए अलग से 100 बेड की डॉरमेट्री भी बनाई गई है. इसके साथ ही पूरे जोन को वाई-फाई से लैस किया गया है. यात्रियों को क्लॉक रूम, एसी और नॉन एसी वेटिंग रूम, फूड कोर्ट, लगेज स्कैनर, एयर टिकटिंग काउंटर की भी सुविधा दी गई है.

201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म हैं
बस टर्मिनल से यात्रियों के लिए 750 बसें मिलेंगी
(फोटो: क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म हैं
50 बसों की अंडरग्राउंड पार्किंग की भी सुविधा
(फोटो: क्विंट)

201 करोड़ की लागत से बने इस बस टर्मिनल में 45 प्लेटफॉर्म, 4 रिजर्व प्लेटफॉर्म, यात्रियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है, जहां पर करीब 200 वाहन पार्क किए जा सकेंगे.

इसके साथ ही 50 बसों की अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा, 17 टिकट और पूछताछ काउंटर बनाए गए हैं. बसों की साफ सफाई के लिए उचित व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही 50 पिंक बसों का संचालन महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है. दो अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण, वॉटर प्यूरीफायर मशीनें भी लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी से मिले संजय दत्त, नानी का गांव ले सकते हैं गोद!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें