advertisement
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया है. सुबह-सुबह जब लोग ऑफिस के लिए निकले तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ा. भारी संख्या में लोग बॉर्डर पर नजर आए, पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस सिर्फ पास होने पर ही लोगों को जाने दे रही है.
इसके पहले भी कोरोना संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से आने जाने वालों पर रोक लगा दी थी. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट में ये मामला पहुंचा. दिल्ली हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को झटका देते हुए फैसला सुनाया था कि वो दिल्ली हरियाणा की सीमा खोले और ई-पास रखने वाले लोगों और जरूरी सेवाओं को आने जाने दे. कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने लगा हुआ प्रतिबंध हटा लिया था.
हरियाणा सरकार का कहना है कि दिल्ली से आने जाने वाले लोगों की वजह से राज्य में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली अब कोरोना के मामले में देश मे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यहां अब तक 16281 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7,264 लोग यहां स्वस्थ भी हो चुके हैं. गुरुवार सुबह तक यहां 303 लोगों की मौत हो गई है. इधर गुजरात मे 15,195 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं, जिनमें से 7549 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. यहां 938 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के एक किसान ने अपने 10 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से भेजा घर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)