ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोना के 1,58,333 केस, अबतक 4531 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक अकेले महाराष्ट्र में 56,948 कोरोना के मामले दर्ज हुए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1,58,333 पहुंच गया है, जबकि 67,691 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 86,110 लोग अभी भी पॉजिटीव हैं. वहीं दूसरी तरफ देश भर में इस वायरस की चपेट में आने से 4531 लोंगो की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गुरुवार सुबह तक अंडमान एवं निकोबार और मिजोरम ही ऐसे दो राज्य हैं, जहां अब तक कोरोना का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ितों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक अकेले महाराष्ट्र में 56,948 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि यहां 17,918 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. यहां गुरुवार सुबह तक 1897 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18,545 हो गई है, जबकि 9909 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. यहां133 लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली का हाल भी बेहाल

राजधानी दिल्ली अब कोरोना के मामले में देश मे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यहां अब तक 15,257 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7,264 लोग यहां स्वस्थ भी हो चुके हैं. गुरुवार सुबह तक यहां 303 लोगों की मौत हो गई है. इधर गुजरात मे 15,195 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं, जिनमें से 7549 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. यहां 938 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

आंध्र प्रदेश में गुरुवार सुबह तक 3,171 लोग वायरस से पीड़ित थे, जिनमें से 2057 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, यहां 58 लोगों की मौत हुई है. अरुणाचल प्रदेश में अब तक सिर्फ दो मामले दर्ज किए गए हैं, जहां एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है. असम में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 781 है, जिनमें से 87 को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है. यहां 4 लोगों की मौत हुई है.

बिहार में गुरुवार सुबह तक 3,061 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 1,083 को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, यहां 15 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना के 279 मामले दर्ज किए गए हैं, 187 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 4 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में पीड़ितों की संख्या 369 पहुंच गई है, 83 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, दादर नगर हवेली में अब तक 2 मामले दर्ज किए गए हैं.

गोवा में गुरुवार सुबह तक 68 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 37 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

हरियाणा में 1381 केस

हरियाणा में 1381 मामले दर्ज किए गए 838 को डिस्चार्ज किया गया. यहां 18 की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में 273 मामले सामने आए हैं, 70 को डिस्चार्ज किया गया, 5 की मौत हो गई है. जम्मू एवं कश्मीर में 1,921 मामले दर्ज किए गए हैं, 854 को डिस्चार्ज किया गया, यहां 26 लोगों की मौत हुई है.

झारखंड में गुरुवार सुबह तक कोरोना के 448 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 185 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. यहां अब तक 4 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में अब तक 2,418 केस दर्ज किया गया है, 78 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, यहां 47 की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केरल में यह आंकड़ा 1,004 पहुंच गया है, जिनमें से 552 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 7 की मौत हो गई है. 

मध्यप्रदेश केस 7200 पार

मध्य प्रदेश में गुरुवार सुबह तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 7200 को पार कर कर गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक अकेले मध्य प्रदेश में 7,261 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3,927 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 313 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

मणिपुर में अब तक 44 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. मेघालय में अब तक 20 मामले कोरोना के दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 12 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां सिर्फ एक शख्स की मौत हुई है. नागालैंड में सिर्फ 4 मामले सामने आए हैं. उधर उड़ीसा में 1593 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 733 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, यहां 7 लोगों की मौत हुई है. पुडुचेरी में 46 मामले दर्ज किए गए हैं,12 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

पंजाब में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 2,139 हो गई है, जिनमें से 1,918 को डिस्चार्ज किया गया है. यहां 40 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में 7,703 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 4457 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 173 लोगों की मौत हो गई है. उधर सिक्किम में सिर्फ एक मामला अब तक सामने आया है. तेलंगाना में अब तक 2098 मामले दर्ज किए गए, 1284 को डिस्चार्ज किया गया, यहां 63 की मौत हो गई है.

त्रिपुरा में अब तक 230 मामले दर्ज किए गए हैं, 165 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उत्तराखंड में 469 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 79 को अस्पताल से डिसचार्ज किया जा चुका है. यहां चार की मौत हो गई है।.

उत्तर प्रदेश में अब तक 6,981 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3,991 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 182 लोगों की मौत हुई है. इस बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां गुरुवार सुबह तक 4,192 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से 1,578 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां अब तक 289 लोगों की मौत हुई है. उधर लद्दाख में अब तक 53 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 43 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×