Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: मथुरा में हत्या-लूट का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 5000 रुपये का था इनामी

UP: मथुरा में हत्या-लूट का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 5000 रुपये का था इनामी

Mathura Encounter: मृतक फारुख पर एक महिला की हत्या और 21 लाख से ज्यादा की लूट का आरोप था.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: मथुरा हत्या-लूट के आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत, 5000 रुपये का इनामी था मृतक</p></div>
i

UP: मथुरा हत्या-लूट के आरोपी की पुलिस एनकाउंटर में मौत, 5000 रुपये का इनामी था मृतक

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी के मथुरा (Mathura Encounter) में पुलिस ने लूट और हत्या के एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. 21 लाख नकदी और हीरे-सोने जेवरात के लूट के इस आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम था. पुलिस का कहना है कि आरोपी फारुक की SOG और थाना हाईवे पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवाबी एक्शन में उसे गोली लगी और उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी फारुख ने मोहसीन नाम के ड्राइवर के साथ मिलकर 3-4 नवंबर की दरम्यानी रात गुरु कृपाविलास नामक कॉलोनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसने कॉलोनी में एक घर पर धावा बोला और लूट के दौरान कल्पना अग्रवाल की जघन्य हत्या कर दी थी.

इसके साथ ही, कृष्ण कुमार अग्रवाल को मारपीट कर अधमरा कर दिया. इसके बाद फारुख 21 लाख 88 हजार रुपये और हीरे-सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया.

पुलिस के अनुसार, फरुख ने लगभग 20 दिन पहले इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. इसके लिए, घर मालिक कृष्ण अग्रवाल के ड्राइवर ने लगभग पंद्रह दिन पहले घर के मुख्य दरवाजे की चाबी चुरा ली थी.

मौके पर पुलिस

आरोप है कि 3 नवंबर की शाम को जब ड्राइवर कृष्ण अग्रवाल को वृंदावन स्थित उनके दुकान से लेकर घर पहुंचा, उसी गाड़ी में मुख्य आरोपी फारुख भी छुपकर घर आ गया.

घर पहुंचने के बाद ड्राइवर मोहसीन ने गाड़ी को अनलॉक कर दिया और चाभी फारुख को दे दी. जिसके बाद फारुख मौका देखकर देर रात गाड़ी से निकला और चाबी से दरवाजा खोलकर कृष्ण अग्रवाल के घर में घुस गया. जिसके बाद उसने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया.

पहले ही गिरफ्तार हो चुका है ड्राइवर

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी और तकनीकी सर्विलांस के मदद से पहले ड्राइवर मोहसिन पकड़ा गया, जिसे गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है. अब, पुलिस मुठभेड़ में फारुख को गोली लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT