हरियाणा के सोनीपत (Sonipat Fire) में एक सोसायटी में 11 नवंबर की देर रात आग लगने का मामला सामने आया है. सोनीपत के NH 44 पर स्थित एपेक्स ग्रीन सोसायटी की एक ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगने से कई लोग फ्लैट में फंस गए.
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय प्रशासन ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए.
सोनीपत अग्निशमन विभाग और दिल्ली अग्निशमन विभाग की टीमों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है. मौके से 12 लोगों को बचाया गया.
आग लगने से कई लोगों के झुलसने की खबर है. झुलसे कई लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं, सोनीपत जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे.
इधर, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरण ना होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग किन कारणों से लगी है, अभी पता नहीं चल पाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)