advertisement
नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में त्यागी समाज खड़ा हो गया है. संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा की ओर से महर्षि आश्रम रामलीला मैदान में महापंचायत हो रही है. जिसमें हजारों लोग जुटे हैं. महापंचायत में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश से भी त्यागी समाज के लोग पहुंचे हैं. महापंचायत के मद्देनजर नोएडा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
त्यागी समाज के महापंचायत को लेकर नोएडा पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा के भंगेल और गेझा गांव के आसपास के सभी रूट को डायवर्ट कर दिया है. लोगों को कुछ रास्तों का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई है. इस दौरान 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही आपातकालीन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया है.
दरअसल, त्यागी समाज के नेताओं का कहना है कि श्रीकांत की पत्नी और उसके परिजनों को भी प्रताड़ित किया गया है. इसलिए अब इस मामले के आरोपियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही इस मामले में त्यागी समाज पर भी कुछ लोगों ने छींटाकशी की, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. त्यागी समाज ने श्रीकांत त्यागी पर लगी धाराएं हटाने की भी मांग कर रहा है.
क्विंट ने जब त्यागी समाज के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया है कि अगर बीजेपी त्यागी श्रीकांत त्यागी का बहिष्कार करेगी, तो त्यागी समाज बीजेपी पार्टी का बहिष्कार करेगा.
श्रीकांत त्यागी महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद है. दरअसल, श्रीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो एक महिला के साथ गाली-गलौज और धक्का देते हुए दिख रहा था. हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद श्रीकांत फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. बाद में पुलिस ने श्रीकांत को मेरठ से गिरफ्तार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)