UP की एक टीचर ने 25 स्कूलों में काम कर कमा लिए एक करोड़

साल भर का वेतन 1 करोड़ से भी ज्यादा

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
मामला तब सामने आया जब शिक्षकों का एक डेटाबेस बनाया जा रहा था.
i
मामला तब सामने आया जब शिक्षकों का एक डेटाबेस बनाया जा रहा था.
(सांकेतिक फोटो : PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक टीचर अनामिका शुक्ला 25 स्कूलों में महीनों से काम कर रही थीं और एक डिजिटल डेटाबेस होने के बावजूद एक करोड़ रुपये का वेतन निकालने में सफल रहीं.

यह असंभव सा लग सकता है लेकिन सच है. वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (में विज्ञान की शिक्षिका थीं और अंबेडकर नगर, बागपत, अलीगढ़, सहारनपुर और प्रयागराज जैसे जिलों के कई स्कूलों में एक साथ काम कर रही थीं.

25 स्कूलों में करती थी काम!

मामला तब सामने आया जब शिक्षकों का एक डेटाबेस बनाया जा रहा था. मानव सेवा पोर्टल पर शिक्षकों के डिजिटल डेटाबेस में शिक्षकों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड, जुड़ने और पदोन्नति की तारीख की आवश्यकता होती है.

रिकॉर्ड अपलोड होने के बाद, यह पाया गया कि अनामिका शुक्ला, एक ही विवरण के साथ 25 स्कूलों में लिस्टेड थीं.

स्कूल शिक्षा के महानिदेशक, विजय किरण आनंद ने कहा कि इस शिक्षक के बारे में पता लगाने के लिए एक जांच चल रही है. फिलहाल शिक्षिका संपर्क में नहीं है.

“यह आश्चर्यजनक है कि अनामिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की वास्तविक समय पर निगरानी किए जाने के बावजूद ऐसा कर पाई.”
विजय किरण आनंद, स्कूल शिक्षा के महानिदेशक

मार्च में इस शिक्षिका के बारे में शिकायत प्राप्त करने वाले एक अधिकारी ने कहा, "एक ही टीचर अपनी उपस्थिति को कई जगह कैसे दर्ज कर सकता है, जबकि उन्हें प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होती है?"

सभी स्कूलों में रिकॉर्ड के अनुसार, शुक्ला एक साल से अधिक समय तक इन स्कूलों के रोल पर थीं.

केजीबीवी कमजोर वर्गों की लड़कियों के लिए चलाया जाने वाला एक आवासीय विद्यालय है, जहां शिक्षकों को अनुबंध पर नियुक्त किया जाता है. उन्हें प्रति माह लगभग 30,000 रुपये का भुगतान किया जाता है. जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक कस्तूरबा गांधी स्कूल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल भर का वेतन 1 करोड़ से भी ज्यादा

अनामिका ने इन स्कूलों से वेतन के रूप में फरवरी 2020 तक (13 महीनों में) एक करोड़ रुपए लिए हैं. मैनपुरी की रहने वाली अनामिका शुक्ला को आखिरी बार फरवरी तक रायबरेली के केजीबीवी में काम करते हुए पाया गया था, जब उनका फजीर्वाड़ा सामने आया था.

रायबरेली में बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ने अनामिका शुक्ला नामक एक शिक्षिका के बारे में जांच करने के लिए छह जिलों को एक पत्र जारी किया था.

“हालांकि रायबरेली का नाम सूची में नहीं था, हमने क्रॉस चेक किया और महिला को जब हमारे केजीबीवी में भी काम करते हुए पाया तो उन्हें नोटिस जारी किया गया था. लेकिन उन्होंने वापस रिपोर्ट नहीं की और उनका वेतन तुरंत रोक दिया गया.”
आनंद प्रकाश,रायबरेली में बेसिक शिक्षा अधिकारी

उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन के कारण जांच आगे नहीं बढ़ सकी लेकिन अब रिकॉर्ड की जांच की जाएगी . यह पता लगाना अभी बाकी है कि शुक्ला अलग-अलग स्कूलों के वेतन के लिए एक ही बैंक खाते का इस्तेमाल कर रही थीं या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT