advertisement
अमेरिका में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप हासिल करने वाली बुलंदशहर की लड़की की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई है. परेशान करने वाली बात ये है कि ये सड़क दुर्घटना छेड़खानी की वजह से हुई है. अब इस घटना पर प्रियंका गांधी-मायावती ने सरकार-प्रशासन पर निशाना साधा है. बीएसपी चीफ मायावती का कहना है सुदीक्षा को मनचलों की वजह से जान गंवानी पड़ी जो शर्मनाक है. आखिर ऐसे बढ़ेंगी बेटियां?
प्रियंका गांधी ने कहा है कि ऐसा जाहिर होता है कि प्रशासन छेड़खानी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता. महिलाओं पर होने वाले हर तरह के अपराध पर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.
सुदीक्षा के परिजनों का आरोप है कि जब बाइक से वह औरंगाबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो लड़कों ने पीछा किया. कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी पीछे स्टंट करने लगते थे. अचानक लड़कों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया, जिससे बाइक बुलेट से टकरा गई और बैलेंस बिगड़ने से दोनों गिर गए. सुदीक्षा को लेकर जा रहे उनके चाचा, सतेंद्र भाटी ने बताया कि सुदीक्षा सिर के बल सड़क पर गिर गईं. सतेंद्र भाटी ने बताया कि लड़कों की बाइक पर 'जाट' लिखा हुआ था.
इस हादसे में होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल (HCL शिव नाडर ग्रुप) की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थीं. गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील की रहने वाली सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सुदीक्षा के पिता ढाबा चलाते हैं.
सुदीक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल से कक्षा पांच तक पढ़ाई की. प्रवेश परीक्षा के जरिए सुदीक्षा का एडमिशन एचसीएल के सिकंदराबाद स्थित स्कूल में हो गया. सुदीक्षा ने कक्षा 12वीं में बुलंदशहर टॉप किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसका चयन अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में हुआ. पढ़ाई के लिए सुदीक्षा को एचसीएल की तरफ से 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी मिली.
हाल ही में छुट्टियों पर घर लौटी सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)