Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बुलंदशहर की घटना पर प्रियंका-मायावती ने पूछा-ऐसे बढ़ेंगी बेटियां?

बुलंदशहर की घटना पर प्रियंका-मायावती ने पूछा-ऐसे बढ़ेंगी बेटियां?

सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल (HCL शिव नाडर ग्रुप) की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थीं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
बुलंदशहर की घटना पर प्रियंका-मायावती ने पूछा-ऐसे बढ़ेंगी बेटियां?
i
बुलंदशहर की घटना पर प्रियंका-मायावती ने पूछा-ऐसे बढ़ेंगी बेटियां?
null

advertisement

अमेरिका में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप हासिल करने वाली बुलंदशहर की लड़की की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई है. परेशान करने वाली बात ये है कि ये सड़क दुर्घटना छेड़खानी की वजह से हुई है. अब इस घटना पर प्रियंका गांधी-मायावती ने सरकार-प्रशासन पर निशाना साधा है. बीएसपी चीफ मायावती का कहना है सुदीक्षा को मनचलों की वजह से जान गंवानी पड़ी जो शर्मनाक है. आखिर ऐसे बढ़ेंगी बेटियां?

अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय. यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है.
मायावती, बीएसपी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में यूपी पुलिस को तेज और निष्पक्ष जांच के लिए कहा है.

असुरक्षा के माहौल को दिखाती है ये घटना: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा है कि ऐसा जाहिर होता है कि प्रशासन छेड़खानी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता. महिलाओं पर होने वाले हर तरह के अपराध पर जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.

बुलंदशहर की घटना यूपी में कानून के डर के खात्मे और महिलाओं के लिए फैले असुरक्षा के माहौल को दिखाती है. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन छेड़खानी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेता. इसके लिए व्यापक फेरबदल की जरूरत है.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परिजनों का क्या कहना है?

सुदीक्षा के परिजनों का आरोप है कि जब बाइक से वह औरंगाबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो लड़कों ने पीछा किया. कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी पीछे स्टंट करने लगते थे. अचानक लड़कों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया, जिससे बाइक बुलेट से टकरा गई और बैलेंस बिगड़ने से दोनों गिर गए. सुदीक्षा को लेकर जा रहे उनके चाचा, सतेंद्र भाटी ने बताया कि सुदीक्षा सिर के बल सड़क पर गिर गईं. सतेंद्र भाटी ने बताया कि लड़कों की बाइक पर 'जाट' लिखा हुआ था.

मामला दर्ज, मनचलों की तलाश जारी

इस हादसे में होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

“वो अपने चाचा के साथ अपने मामा के गांव जा रही थीं. रास्ते में एक बुलेट मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ, उसकी तलाश की जा रही है. परिजनों द्वारा बताया गया है कि किसी कंपनी की स्कॉलरशिप पर वो पढ़ाई कर रही थीं.”
अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

प्राइमरी से अमेरिका तक का सफर

सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल (HCL शिव नाडर ग्रुप) की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थीं. गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील की रहने वाली सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सुदीक्षा के पिता ढाबा चलाते हैं.

सुदीक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल से कक्षा पांच तक पढ़ाई की. प्रवेश परीक्षा के जरिए सुदीक्षा का एडमिशन एचसीएल के सिकंदराबाद स्थित स्कूल में हो गया. सुदीक्षा ने कक्षा 12वीं में बुलंदशहर टॉप किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसका चयन अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में हुआ. पढ़ाई के लिए सुदीक्षा को एचसीएल की तरफ से 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी मिली.

हाल ही में छुट्टियों पर घर लौटी सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2020,04:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT