ADVERTISEMENTREMOVE AD

छेड़खानी ने ली जान, स्कॉलरशिप पर US गई थी बुलंदशहर की होनहार बेटी

मनचले उनकी बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे जब ये हादसा हुआ

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में स्कॉलरशिप पर पढ़ाई करने गई देश की एक होनहार बेटी की छेड़खानी ने जान ले ली. उत्तर प्रदेश की सुदीक्षा भाटी हाल ही में छुट्टी में भारत आई हुईं थी. सुदीक्षा अपने चाचा के साथ अपने मामा के घर औरांगबाद जा रही थी, जब मनचले उन्हें रास्ते में छेड़ने लगे. बुलंदशहर-औरांगबाद रोड पर लड़के उनकी बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, जब दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस सड़क हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुदीक्षा के परिजनों का आरोप है कि जब बाइक से वह औरांगबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो लड़कों ने पीछा किया. कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी पीछे स्टंट करने लगते थे. अचानक लड़कों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया, जिससे बाइक बुलेट से टकरा गई और बैलेंस बिगड़ने से दोनों गिर गए. सुदीक्षा को लेकर जा रहे उनके चाचा, सतेंद्र भाटी ने बताया कि सुदीक्षा सिर के बल सड़क पर गिर गईं. सतेंद्र भाटी ने बताया कि लड़कों की बाइक पर 'जाट' लिखा हुआ था.

“बुलंदशहर पार करने पर एक बुलेट ने हमें कई बार ओवरटेक किया. वो स्टंट से मारने लगे, फिर हमने अपनी बाइक धीमी कर ली. उसने फिर आगे जाकर हमारे सामने आ कर ब्रेक मार दिया, जिससे टक्कर लग गई. मैं साइड में गिर गया, और मेरी भतीजी पीछे सिर के बल गिरी.”
सतेंद्र भाटी, सुदीक्षा के चाचा

मामला दर्ज, मनचलों की तलाश जारी

इस हादसे में होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

“वो अपने चाचा के साथ अपने मामा के गांव जा रही थीं. रास्ते में एक बुलेट मोटरसाइकिल से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ, उसकी तलाश की जा रही है. परिजनों द्वारा बताया गया है कि किसी कंपनी की स्कॉलरशिप पर वो पढ़ाई कर रही थीं.”
अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल (HCL शिव नाडर ग्रुप) की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थीं. उन्हें एचसीएल की तरफ से 3.80 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी. हाल ही में छुट्टियों पर घर लौटी सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था.

प्राइमरी से अमेरिका तक का सफर

सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कालेज में एचसीएल (HCL शिव नाडर ग्रुप) की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर रही थीं. गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील की रहने वाली सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सुदीक्षा के पिता ढाबा चलाते हैं.

सुदीक्षा ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल से कक्षा पांच तक पढ़ाई की. प्रवेश परीक्षा के जरिए सुदीक्षा का एडमिशन एचसीएल के सिकंदराबाद स्थित स्कूल में हो गया. सुदीक्षा ने कक्षा 12वीं में बुलंदशहर टॉप किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसका चयन अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में हुआ. पढ़ाई के लिए सुदीक्षा को एचसीएल की तरफ से 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी मिली.

हाल ही में छुट्टियों पर घर लौटी सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×