advertisement
वाराणसी (Varanasi) के बाद आगरा (Agra) में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. एसपी कार्यकर्ताओं ने ढोल मंजीरे का साथ शहर में जुलूस निकाला और 'महंगाई डायन खाये जात है' गाना गाया. इस दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जनता से महंगाई का मुद्दा उठाने की अपील की है.
सोमवार को शहर के संजय प्लेस क्षेत्र में एसपी कार्यकर्ताओं ने ढो-मंजीरा बजाते हुए लाउडस्पीकर पर महंगाई का गाना गाते हुए जुलूस निकाला. इसके बाद शहीद स्मारक पर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया.
वहीं एसपी के देवेंद्र का कहना है कि अप्रैल रमजान और नवरात्र का महीना है और इसमें भी धार्मिक उन्माद फैला कर सरकार राजनैतिक रोटियां सेंकना चाह रही है.
आगरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अगले 10 दिनों तक शहर में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ता महंगाई का गाना गाएंगे. एसपी नेता लल्ला गुर्जर का कहना है कि "जनता का किचन और उसकी बाइक का पेट्रोल महंगाई डायन बनकर खा चुकी है. सभी का बजट बिगड़ चुका है. एसपी धर्म जाति की बात न करके जनता के मुद्दों पर ही आवाज उठाएगी."
इससे पहले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एसपी नेता ने अपनी छत पर लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई के खिलाफ चोट करने वाला गाना 'महंगाई डायन खाए जात है' बजाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)