advertisement
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले में बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला के पति पर गुंडागर्दी का आरोप लगा है. कथित तौर पर महिला पार्षद के पति नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहे थे और पास न देने पर उन्होंने व्यापारी अमोलदीप सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पीड़ित की हालत बेहद नाजुक है.
मामला कानपुर जिले के रायपुरवा थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार, 23 सितंबर की देर रात कार ओवरटेक करने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. कथित तौर पर, कानपुर के रहने अमोलदीप देर रात अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे. बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला भी अपने बाउंसर्स के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे.
आरोप है की हॉर्न बजाने पर भी पास ना देने की बात कहकर पार्षद के पति और उसके बाउंसर्स ने व्यापारी अमोलदीप की जमकर पिटाई कर दी. इतनी बेरहमी से मारा कि अमोलदीप की हालत गंभीर हो गई. युवक को अस्पताल ले जाया गया. हालत में सुधार न आने की स्थिति में युवक को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पीड़ित व्यापारी अमोलदीप सिंह के पिता कंवल जीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा अमोलदीप सिंह उनकी बहु गुनीत कौर के साथ देर रात अपनी थार गाड़ी से घर वापस आ रहा था. तभी रायपुरवा थाना क्षेत्र में सिटी क्लब के सामने एक बीजेपी का झंडा लगी अर्टिका कार तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रही थी. ट्रैफिक होने के कारण वो कार पास करके ओवरटेक न कर सकी. इसी खुन्नस में कार सवारों ने अपनी गाड़ी उनके बेटे गाड़ी के आगे लगाकर रोक दी और अमोल और गुनीत की जमकर पिटाई कर डाली.
व्यापारी अमोलदीप की पत्नी के अनुसार, आरोपी अंकित शुक्ला शराब के नशे में था. परिजनों का आरोप है कि आरोपी के शहर के बड़े बीजेपी नेता से संबंध होने की वजह से पुलिस ने मामूली धारा में मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है.
JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि देर रात युवक की पिटाई की घटना को संज्ञान में लिया गया है. पीड़ित युवक की हालत नाजुक है. उसे दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स ने भी पिटाई का आरोप लगाया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जिस हिसाब की चोटें हैं, उसी आधार पर FIR दर्ज की गई है. दर्ज मुकदमे में कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिससे दोबारा छोटी-छोटी बातों को लेकर इस तरह की घटना न हो सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)