Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand Forest Fire: 5 मौत-1385 हेक्टयर आग की जद में, क्यों धधक रहे उत्तराखंड के जंगल?

Uttarakhand Forest Fire: 5 मौत-1385 हेक्टयर आग की जद में, क्यों धधक रहे उत्तराखंड के जंगल?

मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद आग लगाने वालों के विरुद्ध 390 मुकदमे दर्ज कर 64 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तराखंड की 1385.848 हैक्टेयर क्षेत्र आग की जद में, 390 मुकदमे दर्ज 64 गिरफ्तार</p></div>
i

उत्तराखंड की 1385.848 हैक्टेयर क्षेत्र आग की जद में, 390 मुकदमे दर्ज 64 गिरफ्तार

फोटो: PTI

advertisement

Uttarakhand Fire: देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों जंगलों में आग की समस्‍या से जूझ रहा है. चमोली, चकराता, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और नैनीताल हर जगह आग का तांडव दिखाई दे रहा है. कुमाऊं और गढ़वाल मंडल दोनों ही हिस्से इस समय आग से जल रहे हैं. लाखों की वन संपदा भी जलकर खाक हो गई है. अभी तक कुल 1385.848 हेक्टेयर क्षेत्र जंगल में आग लगने से प्रभावित हुए हैं.

जंगल की आग से जहां हवा में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बहुत बढ़ गई है, तो वहीं विभिन्न प्रजातियों, वनस्पतियों समेत पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश के जंगलों में आग की लगातार बढ़ती घटनाओं ने सभी को चिंता में डाल दिया.

मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 8 मई को देहरादून सचिवालय में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की. उन्‍होंने कहा कि फायर लाइन बनाने की कार्रवाई में वह स्वयं भी हिस्‍सा लेंगे. इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जंगल की आग को पूर्णतः रोकने के लिए सभी सचिवों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी जाए. उन्होंने कहा कि सभी सचिव संबंधित जनपदों में जाकर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं.

5 की मौत, 64 गिरफ्तार

उधर, मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रायग में पिरूल हटाकर जनजागरूकता का संदेश भी दिया. मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद आग लगाने वालों के विरुद्ध 390 मुकदमे दर्ज कर 64 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. दूसरी तरफ, लापरवाही बरतने पर 10 कार्मिकों को निलंबित कर 7 के अटैचमेंट व अन्य कार्रवाई भी की जा चुकी है. अभी तक जंगल में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग झुलसकर घायल भी हो चुके हैं.

उत्तराखंड के जंगलों की आग का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं, जंगल की आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. वन विभाग की टीमें और ग्रामीणों के साथ-साथ वन प्रहरी जंगलों की आग बुझाने में लगे हुए हैं. बावजूद इसके जंगल की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है.

आग सिर्फ जंगल तक ही सीमित नहीं रही है, बल्कि इसने कई मंदिर, बैंक, खेतों, सरकारी स्कूलों और भवनों के साथ साथ वन विभाग की नर्सरी को भी जला दिया है. वहीं पिछले तीन दिनों से पौड़ी जिले में श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में जंगल में आग लगी हुई है, जिस पर काबू पाने के लिए वायुसेना को मोर्चा संभालना पड़ा. पौड़ी जिले में वायुसेना का जंगलों में लगी आग बुझाने का अभियान जारी है. वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्‍टर ने अदवाणी, खिरसू और चोरकंडी में आग बुझाई है.

वायुसेना ने पौड़ी में जंगल की आग बुझाने का अभियान 6 मई से शुरू किया था. बुधवार को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार पौड़ी पहुंचे. उन्‍होंने बताया कि बेकाबू हो रही जंगल में लगी आग की घटनाओं पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं. सड़कों के आसपास फैली आग जब ऊंची पहाड़ियों तक पहुंच रही है, तो फिर जंगल की आग को काबू कर पाना वन विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मदद ली जा रही है. एमआई 17 हेलीकॉप्टर पानी के बकट से ढाई हजार लीटर पानी एक रांउड में छोड़ रहा है. वन विभाग की टीम भी मुस्तैदी के साथ जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने के प्रयास कर रही है.

8 मई को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि 1 मई 2024 से लेकर 8 मई 2024 तक गढ़वाल मंडल में आरक्षित क्षेत्र में 203 जंगलों में आग की घटनाएं हुई हैं. जबकि सिविल वन पंचायत में 180 घटनाएं हुई हैं. यानी गढ़वाल क्षेत्र में इन दिनों को मिलाकर 383 कुल अग्नि घटनाएं हुई हैं.

जबकि प्रभावित क्षेत्र की बात करें तो उसमें गढ़वाल मंडल में आरक्षित वन 300.975 हेक्टेयर है. जबकि सिविल वन पंचायत 168. 78 हैक्टेयर है. आग से गढ़वाल का 459.755 हैक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. कुमाऊं मंडल आरक्षित क्षेत्र में 404 जंगलों में आग की घटनाएं हुई हैं. जबकि सिविल वन पंचायत में 167 घटनाएं हुई हैं. कुमाऊं क्षेत्र में कुल 571 अगलगी की घटनाएं हुई हैं.

प्रभावित क्षेत्र की बात करें तो उसमें कुमाऊं मंडल में आरक्षित वन 532.5125 हेक्टेयर है, जबकि सिविल वन पंचायत 276.55 हैक्टेयर है. आग से कुमाऊं का 809.0625 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है.

वन्यजीवों का आरक्षित क्षेत्र में प्रभावित होने की 67 घटनाएं हुई हैं और सिविल वन पंचायत में 17. इसका कुल आंकड़ा 84 है. जबकि आरक्षित वन में ये संख्या 88.23 है. सिविल वन पंचायत में 18.8 है. इसका कुल आंकड़ा 107.03 है.

गढ़वाल मंडल, कुमाऊं मंडल और वन्यजीवों की क्षति का आंकड़ा 674 है, सिविल वन पंचायत में कुल आंकड़ा 364 है. यानी अभी तक कुल मिलाकर 1038 आग की घटनाएं हुई हैं. गढ़वाल और कुमाऊं को मिलाकर कुल 921.7175 हेक्टेयर वनक्षेत्र प्रभावित हुआ है. सिविल वन पंचायत में 464.13 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. अभी तक कुल 1385.848 हेक्टेयर क्षेत्र जंगल में लगी आग से प्रभावित हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT