Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, जगह-जगह फंसे यात्री, दूध-सब्जी की किल्लत

Uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, जगह-जगह फंसे यात्री, दूध-सब्जी की किल्लत

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है.

मधुसूदन जोशी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, जगह-जगह फंसे यात्री, दूध-सब्जी की किल्लत</p></div>
i

Uttarakhand: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, जगह-जगह फंसे यात्री, दूध-सब्जी की किल्लत

(फोटो: क्विंट)

advertisement

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है, जिससे चारधाम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पहाड़ों से मलबा गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक सिरोहबगढ़ में भारी बारिश के कारण सड़क टूट गई है.

रुद्रप्रयाग चमोली में दूध और सब्जियों की किल्लत

बुधवार रात से हो रही बारिश के चलते सिरोहबगढ़ में हाईवे बंद है. जिसके चलते केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे बंद होने की वजह से तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं. खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

हाईवे बंद होने से फंसे यात्री

(फोटो: क्विंट)

गुरुवार को भी नेशनल हाईवे खोला नहीं जा सका है, ऐसे में चमोली रुद्रप्रयाग जिलों में दूध और सब्जियों की किल्लत होने लगी है.

झारखंड के तीर्थ यात्री हेमंत टोपो ने बताया कि वो चार धाम यात्रा पर आये हैं और हाइवे बंद है. छोटे वाहन चालक मनमाना किराया ले रहे हैं. प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है, पुलिस कर्मी भी मूक दर्शक बने हुए हैं और जाम खुलवाने में असमर्थ हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तो वहीं कासगंज के दिनकर ने बताया कि वो जैसे-तैसे रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार पहुंचे हैं. लेकिन उन्हें यहां पर न तो खाना मिला और न ही ठहरने के लिए कमरा.

उत्तराखंड में परेशान हो रहे यात्री

(फोटो: क्विंट)

शुक्रवार यानी आज भी हाइवे खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे है, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं.

सड़क पर गिरा पहाड़ का मलबा

(फोटो: क्विंट)

 उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतवानी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और देहरादून में भारी बारिश हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jul 2022,11:26 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT