Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विशाखापत्तनम: गैस रिसाव पीड़ितों की मदद के लिए कुछ ऐसे आगे आई नेवी

विशाखापत्तनम: गैस रिसाव पीड़ितों की मदद के लिए कुछ ऐसे आगे आई नेवी

. गैस कांड के चलते जिन लोगों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है उन सभी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
विशाखापत्तनम: गैस रिसाव पीड़ितों की मदद के लिए कुछ ऐसे आगे आई नेवी
i
विशाखापत्तनम: गैस रिसाव पीड़ितों की मदद के लिए कुछ ऐसे आगे आई नेवी
(फोटो: इंडियन नेवी ट्विटर)

advertisement

इंडियन नेवी की कई टीम गुरुवार तड़के विजाग में एलजी पॉलीमर्स इंडस्ट्री के पास गैस रिसाव से प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए लगभग 50 रेस्पिरेटरी सेट्स और पोर्टेबल एयर कंप्रेसर के साथ पहुंची. इंडियन नेवी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में किंग जॉर्ज अस्पताल को पांच पोर्टेबल मल्टीफीड ऑक्सीजन मैनिफॉल्ड सेट दिए हैं, ताकि गैस रिसाव के कारण प्रभावित ग्रामीणों को चिकित्सा में मदद मिल सके.

नेवी की टीम एनडीआरएफ के साथ मिलकर कर रही काम

सुरक्षा बल ने कहा, "ब्रीदिंग सेट और दो एम्बुलेंस के साथ नौसेना दल एलजी पॉलीमर्स के पास गैस रिसाव से प्रभावित गांवों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल की सहायता कर रहे हैं."

इंडियन नेवी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "आज सुबह एलजी पॉलीमर्स विशाखापत्तनम से गैस रिसाव से प्रभावित मरीजों को बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए क्विक इंस्टालेशन में सहायता करने के लिए नेवल डॉकयार्ड विशाखापत्तनम की तकनीकी टीमें किंग जॉर्ज अस्पताल पहुंच गई हैं."

पोर्टेबल मल्टीफीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड सिस्टम को नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम द्वारा डिजाइन किया गया था, ताकि एक जंबो आकार की ऑक्सीजन बोतल से कोरोनावायरस महामारी के लिए छह रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकें.

11 लोगों की हुई है मौत

इससे पहले कोरोनावायरस रोगियों के उपचार में इस्तेमाल करने के लिए जिला प्रशासन को 25 ऐसे सेट प्रदान किए गए थे

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एक प्लांट से रासायनिक गैस के लीक होने के बाद गुरुवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.इस दुर्घटना ने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की याद लोगों को दिला दी है.

मदद राशि का ऐलान

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. गैस कांड के चलते जिन लोगों का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है उन सभी लोगों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, अन्य लोगों को जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं उन सभी को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए के अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

(इनपुट: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT