Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट संकटः बार काउंसिल ने कहा- ‘घर का विवाद था, सुलझ गया’

सुप्रीम कोर्ट संकटः बार काउंसिल ने कहा- ‘घर का विवाद था, सुलझ गया’

काम पर लौटे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चारों जज

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
बार काउंसिल के चेयरमैन मनन मिश्रा
i
बार काउंसिल के चेयरमैन मनन मिश्रा
(फोटोः ANI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट में जजों की ओर से सीजेआई पर उठाए गए सवालों के बाद खड़े हुए विवाद पर अब विराम लग गया है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट विवाद के सुलझने का दावा किया है. बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के विवाद को ‘घर का विवाद’ बताया.

बार काउंसिल अध्यक्ष ने कहा, ‘रोस्टर को लेकर छोटा-मोटा विवाद था, जिसे सुलझा लिया गया है. जजों का मामला था इसे उन्होंने ही सुलझाया है.’

‘घर का विवाद था, अब सुलझ गया है’

सीजेआई पर सवाल उठाने वाले जजों से मुलाकात के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद खत्म होने का दावा किया. बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा कि छोटे मोटे मुद्दों को लेकर विवाद था, जो खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें-

जजों की चिट्ठी से केंद्र पर भी सवाल खड़े होते हैं: थरूर

न्यायपालिका स्वतंत्र संस्था है. इसलिए जजों का विवाद घर की बात थी, जिसे जजों ने ही सुलझा लिया है.  
मनन मिश्रा, चेयरमैन, बार काउंसिल ऑफ इंडिया 

मनन मिश्रा ने कहा, ‘कुछ लोगों की जजों पर एक्शन लिए जाने की मांग अनुचित है. जजों को जो समस्या थी, उसे उन्होंने उठाया और फिर उसका समाधान भी हो गया.’ उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखनी चाहिए.

जस्टिस लोया की मौत पर टिप्पणी करने से किया इंकार

बार काउंसिल के चेयरमैन ने जस्टिस लोया की मौत से जुड़े मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जस्टिस लोया का परिवार खुद कह रहा है कि उन्हें इस मामले में जबरदस्ती घसीटा जा रहा है.

इससे पहले अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने भी जजों के बीच उठे विवाद के खत्म होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि पूरा मामला सुलझ गया है और अब सब कुछ ठीक है.

सीजेआई पर सवाल उठाने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों ने सोमवार सुबह कोर्ट पहुंचकर अपना काम-काज शुरू किया.

ये भी पढ़ें-

जजों की ‘बगावत’ के मायने समझ‍िए SC की वकील करुणा नंदी से

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT