Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019घरेलू फ्लाइट्स की डिमांड बढ़ी मांग, 3 लाख से ज्यादा लोग रोज कर रहे सफर

घरेलू फ्लाइट्स की डिमांड बढ़ी मांग, 3 लाख से ज्यादा लोग रोज कर रहे सफर

त्योहारी सीजन में बढ़ रही है घरेलू फ्लाइट्स की मांग, स्थिति सामान्य होने की संभावना

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>त्योहारी सीजन के कारण घरेलू विमानों की बढ़ती मांग</p></div>
i

त्योहारी सीजन के कारण घरेलू विमानों की बढ़ती मांग

(फोटो- द क्विट)

advertisement

घरेलू फ्लाइट्स (Domestic Flights) में यात्रा करने वाले 3,27,923 यात्रियों के साथ, रविवार को डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या सबसे अधिक दर्ज की गई, जिसकी मई 2020 में फिर से शुरुआत हुई थी. अब फ्लाइट्स महामारी के पहले वाली स्थिति की ओर आगे बढ़ रही हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 2,372 घरेलू फ्लाइट्स संचालित हुईं.

हाल ही में मंत्रालय ने त्योहारों के मौसम की शुरुआत की वजह से हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस को अपनी निर्धारित क्षमता का 100% संचालित करने की अनुमति दी है. फॉरवर्ड बुकिंग पिछले साल की दिवाली की तुलना में 450% अधिक है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक ट्वीट में कहा कि

महामारी की शुरुआत के बाद सरकार की रचनात्मक नीतियों के कारण, घरेलू हवाई यातायात ने उच्चतम स्तर देखा है. भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र पिछले दिनों अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना किया है, जबकि हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौटने का हर संभव प्रयास करते हैं.
इससे पहले, कोरोना आने के बाद के दिनों में दैनिक यात्रियों की संख्या में सबसे ज्यादा उछाल फरवरी में देखा गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एविएशन एनालिसिस पोर्टल नेटवर्कथॉट्स की अमेया जोशी ने कहा-

रविवार को सबसे कम लोड फैक्टर एयर एशिया इंडिया द्वारा 84.3% था. स्पाइसजेट ने 90% लोड फैक्टर को पार कर लिया. इस तरह के लोड फैक्टर सिस्टम का व्यापक होना रिकवरी की ओर बढ़ने का संकेत है.
10 अक्टूबर को घरेलू यात्रियों की संख्या 3.04 लाख थी, जो इस साल 28 फरवरी के बाद पहली बार प्रति दिन के हिसाब से 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई.

बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, देश के दो सबसे बड़े एयरपोर्ट दिल्ली और मुंबई से उन टर्मिनलों को फिर से खोलने की घोषणा की गयी थी, जो पहले कम यात्रियों के कारण बंद थे. कुछ दिन पहले ही घोषणा की गयी थी कि इंडिगो और स्पाइसजेट के साथ टर्मिनल 1 पर परिचालन बंद होने के लगभग 18 महीने बाद, 31 अक्टूबर से फिर से शुरू होगा. मुंबई हवाईअड्डा, जहां इस महीने की शुरुआत में यातायात में अचानक वृद्धि के कारण उड़ान में देरी देखी गयी.

मुंबई एयरपोर्ट से टर्मिनल 1 को फिर से शुरू करने की तारीख 20 अक्टूबर से पहले ही 13 अक्टूबर को शुरू कर दी गयी.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा सोमवार को जारी यात्री यातायात आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में एयरलाइंस ने घरेलू मार्गों पर 70.66 लाख यात्रियों को कैरी किया. इस साल मई में यह आंकड़ा गिरकर 21.15 लाख हो गया था, जिसके बाद जून में यह बढ़कर 31.13 लाख, जुलाई में 50.07 लाख और अगस्त में 67.01 लाख हो गया.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि त्योहारी सीजन के यात्रा में वृद्धि घरेलू हवाई यात्रा क्षमता में प्रतिबंधों को हटाने से यात्रा में और बढ़ोतरी होगी, जिससे इस क्षेत्र में पहले जैसी स्थिति की संभावना है.

यात्रा में वृद्धि के साथ, आने वाले महीनों में मांग में भारी वृद्धि की उम्मीद की जा रही है. साथ ही दिवाली और क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान चरम स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है. पिछले साल की तुलना में दिवाली सप्ताह के लिए अग्रिम बुकिंग में लगभग 450% की छलांग देखी गयी है.
निशांत पट्टी, सीईओ, EaseMyTrip

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Oct 2021,11:19 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT